हर सप्ताह यूँ तो ढेरों पुस्तकें समीक्षा हेतु विभिन्न माध्यमों से मुझ तक पहुँचती हैं। कुछ की यूट्यूब समीक्षा, कुछ की लिखित समीक्षा सम्भव हो पाती है कुछ छूट जाती हैं । पुस्तक को पढ़ने के बाद उस पर चिंतन कर के समीक्षा करने तक कई जटिल पड़ाव होते हैं। वीडियो निर्माण और फिर एडिट व कई संशोधन, इन सब में बहुत समय व ऊर्जा लगती है । कई बार कुछ किताबें ऐसे ही रह भी जाती हैं। समाचार पत्रों की तरह मैं भी पुस्तक प्राप्त हुई की तरह आज एक विशेष पुस्तक “एक इन्द्रधनुष शतरंगी” कवि “शुभ चिंतन “ की पुस्तक पढनें की प्रक्रिया में व्यस्त हूँ। पुस्तक #notionpress से छपी है और कवि ने लिखने की प्रक्रिया में कलम का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि सीधे टाईप किया है। इस पुस्तक में सौ कविताओं में कवि ने जीवन के सौ रंग प्रस्तुत किये हैं। यह पुस्तक #amazon व #flipkart पर उपलब्ध है । विस्तृत चर्चा बाद में।