हा ये सच है की उस परमात्मासे सभी अवगत है ! पर क्या सचमे हम उस परम तत्व से अवगत है ? क्या परमात्मा चाहता है कोई चढ़ावा ? उसे क्या प्रिय है - भक्ति या भलाई ? गर भक्ति हो और भलाई नहीं तो क्या लाभ ? मानव निर्मित मंदिरोमें खोजती हु में प्रभुको पर उस बातसे बिलकुल अनजान की प्रभु तो प्रभुद्वारा निर्मित मानवमनमंदिर में बसता है ! वो रइस परिवारके बच्चेमें भी है और गरीब बूढ़े आदमीमें भी तो वही है और बेज़ुबान जिवमें भी तो वही है !