#Darshucare
:- वादा :-
छोड़ दी उमीद मेने
छोड़ दी चाहत मेने
किया था वादा तुने
साथ निभाने का
तोड़ दिया वादा तुमने
दिल के टूकडे करके तुमने
कभी मोड़ के न देखुगी
क्या कमी थी मेरे प्यार में
छोड़ दिया साथ तुमने
दिल में जो मुरत थी तेरी
मीरा की तरह चाहत थी मेरी
तेरे प्यार में पागल थी जो
छोड़ दिया साथ तुमने जो
कहा गया वो वादा तेरा
किया था साथ निभाने का
अमिता पटेल
3 के के टविनस बंगलो
B/h साथसंगाथ कोम्प्लेक्षे
शिवरंजनी क्रोस रोड
सेटेलाइट रोड
अहमदाबाद
फोन नंबर :- 8128148484
Patel_amita_com@yahoo.in