आदणीय देशवासियो,
आपको मेरा सादर प्रणाम,
आप सब मुजे सदियो तक याद रखेने। मेरा जन्म ही ऐसे मनहूस समय पर हुवा है की में जैसे जैसे बड़ा होता गया वैसे वैसे में लोको के लिये खतरा बनता गया।
मेरा जन्म होतेही में ऑस्टेलिया के जंगल मे लगी घातक आग में ४००० मिलियन के अधिक बेजुबान जानवरो के जान लेली।
८ मई, २०२० को विशाखापत्तनम में किंग जॉर्ज अस्पताल के मुर्दाघर में एलजी पॉलीमर्स प्लांट में गैस रिसाव की घटना उसमे ही कई स्थानीय लोको बेहोस हो गई और अस्पताल में १२ लोकों की मोत हो गई।बाद में आया आप सभी जिसकी बजेसे मुजे बहोत पूरा बोलते है ।COVID-19 भारत में २५ मई तक ५३३७ लोगों की मौत खूंखार कोरोनोवायरस से संबंधित बीमारी के कारण हुई है। भारत में वायरस से १५०,००० से अधिक लोग मारे गए हैं।बाद में २५ मार्च को दुनिया के सबसे बड़ा लॉकडाउन लगवाया गया । २५ मार्च से ले कर ३१ मई तक बढ़ा दिया गया है और इसका मानव जीवन और अर्थव्यवस्था पर कई दुर्बल प्रभाव पड़ा। ओर रहते रहते में आप सभीके प्यारे सितारे सुशांत जी , इरफान जी और रिशीजी को भी मेने लेलिया। ओर कल की ही MDS वाले चाचे को भी आप सबके बीचमे नही रखा। ४१ वर्षीय अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार और उनकी १३ वर्षीय बेटी गियाना को जब उनका हेलीकॉप्टर कैलाबास, कैलिफ़ोर्निया के पास पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया दोनो मारे गए।
में मानता हूं की हु में बुरा साल आपके लिये,पर मैने ही आपके आपनो से मिलाया,मेने ही आपको आपके अपने कोन है पराया कोन है? उसका अहसास करवाया।आपने बपचप में खेला होगा वही खेल मेने आपको लॉकडाउनके वक्त खेल ने का मोका दिया। आपके अपनो से मिलवाया साथ मे बेथ कर खानेका अच्छा अनुभव करवाया।
अब मेंरा आप से बिदा लेने का वक्त आ गया है। बोहोत गिल्टी फील करता हु की आपका ऐ साल बहोत बुरा गया है। नई उमीद के साथ आपके नया साल बहोत अच्छा बीते ।
आपका मनहूस साल,
२०२०