ये एक सचाई :
अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता। बस उन्हें समझ ने मे समय लगता हे। अगर उनके अच्छे इरादे को कोई सक के नज़रों मे देके या बुरा समझें वो खुद को उन लोगों से दूर लेजाते हैँ। और मतलबी लोग कभी किसीका भला नहीं करसकते क्यूंकि वो खुद के वारे मे ज्यादा सोचते हैँ और दुशरों के बारे मे नहीं सोच ते हैँ। इसलिए दोस्तों अच्छा इंसान को पहचानो और उनको कभी आप से दूर जाने मत देना। क्यूंकि यहाँ chinese duplicate तो बोहत मिल जायेंगे लेकीन कीमती original देसी तो कभी कभी मिलता हे।
jay jagannath
आपका जीबन सुख और शांति से कटे।