#बेख़बर
हाइबन- अरावली
अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार राजस्थान,मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली की तक फैला हुआ है । इस पर्वत श्रंखला के अनुमानित आयु 570 मिलियन वर्षा आँकी गई है। यह पर्वत श्रृंखला दिल्ली की रायसीना की पहाडियों से जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, वहां से लेकर यह माउंट आबू के विश्व प्रसिद्ध गुरुशिखर तक गई है। इसका फैलाव उत्तर से दक्षिण की ओर लगातार बढ़ता चला जाता है।
इस अरावली श्रंखला का 80% भाग राजस्थान में स्थित है। 692 किलोमीटर लंबी पर्वत श्रृंखला 550 किलोमीटर राजस्थान से होकर गुजरती है । 930 मीटर की औसत ऊंचाई वाली इस पर्वत श्रृंखला की कई जगह 10 किलोमीटर से ले कर 100 किलोमिटर तक का फैलाव क्षेत्र है।
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह श्रृंखला राजस्थान को दो भागों में विभाजित करती है। इससे राजस्थान में फैलते रेगिस्तान को रोकने में बहुत मदद मिलती है । इस पर्वत श्रृंखला का पश्चिम भाग मारवाड़ तथा पूर्वी भाग मेवाड़ कहलाता है।
राजस्थान में इसकी तलहटी से होकर बनास, लूणी, साखी व साबरमती नदी बहती है । वहीं मध्यप्रदेश में चंबल जैसी प्रसिद्ध नदी इसी की तलहटी की सघनता में चार चांद लगाती है । उदयपुर, सिरोही, राजसमन्द, सीकर, झुंझुनू जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतनगढ़, भानपुरा, चंबल, रावतभाटा, बूंदी, कोटा दिल्ली आदि शहरों को यह समृद्ध करती है।
गुरुशिखर~
पहाड़ी से फिसली
चलती कार।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
24-08-20
ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश', पोस्ट ऑफिस के पास, रतनगढ़, जिला-नीमच (मध्यप्रदेश)-458226