फुर्सत मिल ही गई उन्हेँ आने की,
वरना हम तो समझ बैठे थे की,
ये समय भी गुजर जायेगा।
उनकी यादों को अब तक संजोए रखा हैं,
जब मिलेगें तो दिखा देंगें,
कि बंदा आपका कदरदान हैं।
चीजों कि कदर करना जानता हूँ,
तभी तो हर कोई मेरा कायल हैं।
फुर्सत न सही अब किसी और के लिए
पर तुम्हें फुर्सत में देख हमें भी फुर्सत मिल ही गयी।
#फुर्सत