#मुश्किल
बहुत मुश्किल है अतीत की यादों से निकल पाना।
अतीत की तंग गलियों से जब यादें गुजरती हैं,
न जाने कितने बेशकीमती सफर तय कर जाती हैं।
कुछ मीठी,कुछ खट्टी मधुर स्मृतियाँ विस्मृत हो जाती हैं।
अतीत की विस्मृत स्मृतियों से ....
चेतना में आना,सच में बड़ा मुश्किल है।