#खुश
मैं बहुत खुश हूँ कि तुम पास तो हो मेरे,
थोडा सा पर हो तो मेरे ही।
मैं अक्सर खुद को तुम्हारे बिना अकेला ही पाया हूँ,
पर अब खुश हूँ कि, तुम कम से कम पास तो
हो मेरे।
वो अंतिम मुलाकात पर, जाते समय तुमने उस मोड पर ही मुझे छोड दिया था।
मैं अब भी वहीं हूँ जहां न हो था मुझे, पर मैं खुश हूं कि तुमने सही समय पर अपने होने न होने का एहसास तो कराया।
वरना मैं उसी मोड पर तुम्हारा इंतजार कर रहा होता।
खुश तो अब तुम होंगी न, कि मैं तुम्हारी जिंदगी से इतनी आसानी से यूँ चला गया।
पर मैं अब भी खुश हूँ कि, तुम कुछ समय पर साथ तो थी मेरे।