एक ख्वाब है शांतिपूर्ण दुनिया का,
जो भरा हो प्रेम के मोहक राग से,
एक जज़्बा है दिलों को जीतने का,
जो भरा हो इंसानियत के स्वांग से,
जाने कहां खो गए हैं ये एहसास सारे,
जो दिखाते थे प्रकृति के सुंदर नज़ारे,
काश दुनिया फिर से मुस्कुराए दिल से,
हर दिल में प्रेम के गुलाब रहे खिलते।(शाहीन)
#शांतिपूर्ण