#बेवकूफ
आजकल का यह जमाना है,
सबको बेवकूफ बनाना है।
समझदारी की कोई कदर नहीं,
बस शानो-शौकत दिखाना है।
लाॅकडाउन कोई यहां तोड़े,
लाॅकडाउन कोई वहां तोड़े,
बस एक दूसरे पे इल्जाम लगाना है।
बेवकूफी कर जो ना मास्क लगाए,
कोरोना को अपने घर बुलाए।
अब न किसी को सताना है,
बेवकूफी छोड़ कोरोना को हराना है।