अपना विवेक जगाओ और अपने दीपक खुद बनो 
ये बुद्ध की सूचना सब अगर मान जाते 
इस दुनिया मे कभी कही युद्ध न होते 
किसी और को नही अपने आप को समझे अगर 
तो दुनिया को समझना आसान होगा 
जिम्मेदारी अपनी हरकोई समझे 
तो जरूरतमंद कोई कही न होगा 
किसने क्या करना है ये कोई और सोचे 
तो आझाद देश मे भी हर इन्सान 
गुलाम ही होगा... 
#ज़रूरतमंद