तुम जाड़े की धूप के जैसे मुझको भाते हो,
तुम्हारे बोल ऐसे लगते हैं मानो कोई धुन छेड़ी हो वीना की,
तुम्हारी सांसों की सिहरन एक हलचल जगाती है मुझमें,
तुम्हारे साथ हर पल ही मुझमें नव जीवन के समान होता है,
पर तुम्हारा मुस्कुराना..मेरे दिल को हर बार ही मुझसे दूर कर देता है...
#दिल