दिल टूटा है आज उसका,
मगर रिश्ता निभाना जरूरी था।।
उस राह मे आगे बढते तो
न छुटने वाली आदत बन जाते,
आदत को छुड़ाना जरुरी था ।
आग लगी है शहर मे सारे,
उस आग को बुझाना जरूरी था ।।
लो लगती तो मेरे घर को जलाती,
कुछ चिनगारीया तेरे घरको भी आती
आग की लपटो से सबको बचाना जरुरी था
माना कि मजबूरीया भी कुछ होती है,
इसलिए तो एक हद तक दुरिया बढ़ाना जरूरी था ।।
""""""""""""""गीत भाटु कंडोरीया ।