*"हे परमेश्वर तेरा जादू चल गया"I*
*इस जहान की सड़के खाली हो गई I*
*सारे आलम में शुद्ध हवा का झोंका चल रहा है I*
*सारे पेड़ पोधे हवा में झूम रहे है I*
*समुंदर में चलने वाली बड़ी बड़ी जहाज रुक गई I*
*समंदर को अब कोई गंदा नहीं कर रहा I*
*लोग नॉनवेज खाना छोड़ रहे है I*
*मछलियां,और चुजे मस्ती में डोल रहे है I*
*बूढ़े मां बाप का बेटा उसके पास बैठ कर बाते कर रहे है I*
*बच्चे अपने माता पिता के साथ खेल रहे है I*
*पति पत्नि का Shopping pe Jhagda Nahi Ho Raha I*
*Log ek दूसरे को समझ रहे है,लोग सिस्टम का पालन करते नजर आ रहे है I*
*हे भगवान ये CORONA Nahi Teri करूणा Ka Hi नतीजा है I*
*पर हे मेरे प्रभु जरा आहिस्ता, तेरे हाथो की मिट्टी से बने तेरे ये खिलौने देखना कहीं टूट न जाए I*
*हम जानते है के तू नेचर को बेलेंस करने में लगा है, फिर भी थोड़ी मेहरबानी करना I*
🙏🙏🙏🙏🙏
*इस प्रार्थना को रोकना नहीं पूरे विश्व में जनकल्याण हेतु फैला देना है।*
*हे प्रभु!*
*हे दया के सागर!...*
*पूरी दुनियाँ में जितने भी लोग बीमार हैं, या परेशान हैं, उन पर अपनी कृपा बरसायें, और उन की सभी बीमारियों और परेशानियों को खत्म कर दें।*
*इस प्रार्थना को जो भी पढ़ रहा है, और आगे फॉरवर्ड कर रहा है, उनको और उनके पूरे परिवार को, रिश्तेदारों को, मित्रों को, अडोसी पड़ोसियों को सेहतमंद रखना, और उनकी सारी परेशानियों को दूर कर देना।*
*जिन्होंने इस प्रार्थना को आगे दूसरों के लिए, प्रार्थना करने के लिए आगे फारवर्ड किया है, उनकी सारी गलतियों को, हे! प्रभु! आप माफ कर दें, और इस नेकी की प्रार्थना को सब की इच्छा मानकर स्वीकार करें l*
🌹🙏🏼🙏🏼🌹BAADAL KUMAR