कोरोना से डटकर मुकाबला करें, डरे नहीं।💐💐💐💐
कोरोना का रोना हर जगह व्याप्त है। सभी डरे हुए , सशंकित हैं। सावधानियां बरतने का सख्त निर्देश मिडिया द्वारा दिया जा रहा है। बाहर का सभी काम काज ठप्प पड़ चुका है। आफिस घर से ही चल रहा है। होटल, यातायात, समारोह , व्यापार सभी लगभग बंद हो गए हैं।एक भयावह स्थिति हमारे सामने आ गया है। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है।
कुछ सावधानियां, जो हर जगह पढने को मिल रहा है, जिन्हें बरतने की सख्त जरूरत है। जैसे--
1- बार-बार साबुन से हाथ धोने हैं।
2- लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखनी है।
3- खाँसते या छींकते समय अपनी कोहनी से मुंह ढकना है (हाथ से नही)
4- अपने हाथों से मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचें ।
5- भीड़भाड़ या कतार वाली जगहों पर जाने से बचें ।
6- सफर करने से बचें ।
7- अलगाव ही बचाव है ।
इसके अतिरिक्त , मेरा एसा मानना है, यदि हम नियमित रूप से आधे घंटे के लिए पाठ या जप करते हैं अथवा योग करते हैं , घंटी और शंख को पूजा के समय बजाते हैं, धूप,दीप,धूमन का प्रयोग करते हैं। तथा....
खाने में अदरक, काली मिर्च, हल्दी मिलाकर गर्म पानी दिन में दो तीन बार पीते हैं, तो कोरोना वाइरस हमारे निकट फटकने का हिम्मत कभी नहीं करेगा।
मिन्नी मिश्रा /पटना