फिल्म रिव्यू ‘अंग्रेजी मीडियम’- दर्शकों के दिल में मिलेगा ऐडमिशन..?
2017 की सुपरहिट फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ की स्पिन ऑफ ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलिज हुई है इस हफ्ते. कैसी है ये फिल्म..? क्या ये फिल्म भी ‘हिन्दी मीडियम’ की तरह बोक्सऑफिस पर सफल हो पाऐगी..? कैन्सर से जूज रहे दमदार एक्टर इरफान खान क्या इस फिल्म की नैया पार लगा पाएंगे..? चलिए जानते है फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के रिव्यू के जरिए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. (अब आप मेरे फिल्म रिव्यू 'सुन' भी सकते है. लिंक पर जाके Listen बटन को दबाएं और पूरा रिव्यू ओडियो फोर्मेट में सुनने का आनंद लें...)
https://bit.ly/2W9Mn5X