फिल्म रिव्यू ‘भूत- पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप’- बॉक्सऑफिस पे ये शिप तैरेगी या डूब जाएगी..?
बोलिवुड की बहोत कम होरर फिल्मों को सफलता प्राप्त होती हैं, क्यों की कभी-कभार ही कोई राम गोपाल वर्मा की ‘भूत’ (2003) या फिर सोहम शाह की ‘तुंबाड’ (2018) दर्शकों को सही मायनो में डराने में कामियाब होतीं हैं. इस हफ्ते रिलिज हुई ‘भूत- पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप’ भी एक होरर फिल्म है. कैसी है ये फिल्म..? क्या ये फिल्म भी दर्शकों को डराने में सक्षम है..? क्या विकी कौशल अपने सशक्त अभिनय से इस भूतिया शिप की नैया पार लगा पाएंगे..? चलिए जानते है फिल्म ‘भूत- पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप’ के रिव्यू के जरिए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. (अब आप मेरे फिल्म रिव्यू 'सुन' भी सकते है. लिंक पर जाके Listen बटन को दबाएं और पूरा रिव्यू ओडियो फोर्मेट में सुनने का आनंद लें...)
https://bit.ly/3c0vyA8