Hindi Quote in Shayri by Manish Kumar

Shayri quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

?SMILE?????



सदा मुस्कुराते रहिये, मुस्कुराने से आधे दुःख दूर हो जाते है, उदासी को छोडो, मुस्कुराहट को अपनाओ.

थोड़ी si Smile थोड़ी si Khushi, थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो, तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान, और प्यारा इंसान कहे लायेगा.

दुनिया की भिड मे रब से एक दुआ है हमारी, जिस मे मांगी हर खुशी तुम्हारी.

जब भी आप मुस्कुराये अपने दिल से, समझो दुआ कबुल है हमारी.

Teri Nigahon Ke Yoon Hi Kayal The Hum Kya Jaroorat Thi Aajmane Ki Yoon Hi Behosh Pade Hai Teri Rahon Main Kya Jaroorat Thi Alag Se Muskurane Ki…

आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं, यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है। आप भूल गए कि वह यहाँ थी।, बस इसी तरह हँसते रहिये..



जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है, ख़ुश देखना चाहता है, उन्हें कभी जाने मत देना । वो बिना कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा।



Sajte dil me tarane bahut hai, zindagi jine ke bahane bahut hai, aap sada muskurate rhaiye, aapki muskurahat ke diwane bahut hai…

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है ।

हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.

स्माईल प्लीज
एक स्माईल : दो अजनबी के लिए
विवाह के बन्धन में बाध सकती
एक स्माईल : छोटे बच्चे की
एक माँ की ममता को जगाती
एक स्माईल : एक माँ की
बच्चे की ज़िद पूरी करती
एक स्माईल : पत्नी की
पती के दिनभर की थकान मिटाती
एक स्माईल : पती की
घरसंसार को सुखी बनाती
एक स्माईल : शिक्षक की
विद्यार्थी का जीवन सवारती
एक स्माईल : डॉक्टर की
मरीज़ की बीमारी दूर करती
एक स्माईल : दुकानदार की
ग्राहक के विष्वास को बढ़ाती
एक स्माईल : माँ पिता की
आयुष्यमान का आशीर्वाद देती
चलो एक स्माइल दे..
संसार के सही आनंद के लिए.

Hindi Shayri by Manish Kumar : 111171000
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now