"हमारा प्रेम"#KAVYOTSV -2
हमारा प्रेम
असीम अनुरक्ति और
विरक्ति की कड़ी है ।
सुख-दुःख की साझेदारी
सपनों की हिस्सेदारी
और समर्पण का ज़श्न है ।
साहस है परिस्थितियों से
दो-चार होने के लिए ।
विजय की मुस्कान है
जिसे देख कर स्वतः ही
शत्रु हार जाता है ।।
-सुमन शर्मा