हिन्दुओं गौर जरूर करना बात बहुत ही सीरियस है।
मुजफ्फरनगर में मतदान के समय भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम महिलाए बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कर रही हैं ।
बस इतना कहने से ही पूरा मुस्लिम समाज और पूरा विपक्ष हल्ला करने लगा कि बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया है पर जब एक दो कोड़ी का मुस्लिम समाज का कीड़ा आज़म खां एक हिन्दु महिला के अन्त: वस्त्रो तक की बात सरेआम करता है तब न कोई मुस्लिम बोलता है और न ही कोई विपक्षी कोई ब्यान देता है।।
अब फैसला हिन्दुओं को करना है कि वो किसके साथ हैं बीजेपी के साथ जो हर कदम पर उनके हित की बात करती है और देश हित की बात करती है।
या फिर कांग्रेस,सपा, बसपा,आप, तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं जो हर कदम पर हिन्दुओं को बेइज्जत करने पर तुली है।।
वोट आपका फैसला आपका और देश भी आपका।।
वोट देते समय सोचना जरूर कि क्यों सभी पार्टियां सिर्फ मुस्लिम समाज को एकजुट होकर सिर्फ बीजेपी के खिलाफ ही वोट करने के लिए ही क्यों बोलती हैं??