शायरी के नजरसे...✒✒
मेरी सभी प्यारी सहेलियोके शानमे कुछ अर्ज किया है.....
"काबिले तारिफ है नारी,
तेरा जज्बाऐ दुनिया जितनेका,
पुरी कायनातने सज्दा किया है तेरी खुबियोके खजानेका,
साबित किया है तुने हर बार
अपनी काबिलीयतको,
कभी ना झुकने दिया
नारी के सम्मानको,
अपने गुणोको पहेचानकर,
उनका सम्मान कर,
तुझमे है एक अनोखी ताकत
उसे पहेचाना कर,
आगे बढ अपनी दमकशीको {प्रेरनाको} लेकर,
मिसाल बन सबके लिये
हौसलाऐ बुलंदी देकर।।।।"