खुशी ना होती
तो यह गम भी ना होता
लबों पे मुस्कान
अंखों मैं अस्क भी ना होता
जीवन से बंधी
मृत्यु भी ना आती
पाने को मन
खोने को अहम भी ना होता
फलसफा देखो
जिन्दगी का दोस्तो
पास हमारे, है जो भी
साथ हमेशा नहीं वो रेहता
आना जाना
समान यहा पर
एक 'पल' का जीवन
'एक' पल ही है होता