*" कुवैत " बना रहा है दुनिया की सबसे ' लार्जेस्ट' यूनिवर्सिटी और भारत बना रहा है दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति...!!!*
*जहां विश्व की 100 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है उसी भारत में देश की सबसे बड़ी मूर्ति बनना उस देश की शिक्षा के स्तर को दिखा रहा है कि हमारा भविष्य कैसा होगा जहाँ बाकी देशों में " चुनाव " विकास के आधार पर लड़ा जाता है वही भारत में इलेक्शन " हिंदू , मुसलमान , मंदिर , मस्जिद , गाय , गोबर , गोमूत्र " इसके सिवा कुछ नहीं...!*
*भारत की युवा पीढ़ी को शिक्षा से इसलिए दूर रखा जाता है क्योंकि शिक्षा से भारत का युवा जागरुक होगा जिससे उसे दुनिया की समझ होगी और वो फिर सरकार से हिसाब मांगेगा इसी हिसाब से दूर करने के लिए इन सब " यूनिवर्सिटी , अस्पताल , नौकरी " जैसी चीजों कि चुनावों में बात नहीं होती जिससे युवा अंधभक्त ही बना रहे और उन्हें इसी मुद्दों में उलझाया जाये...।*
*#राष्ट्रवादी_सच *?