#LoveYouMummy
प्यारी मम्मी
सादर प्रणाम
न जाने क्यूँ मम्मी आजकल तेरी बहोत याद आती है । हर बात में तेरा जिकर हो ही जाता है ।क्योंकी आज मैं जो भी कुछ हूँ तेरे बदौलत ही ।सब कहते है मै तेरी ही परछाई हूँ ।
मम्मी भले ही मैं आज खुद माँ बन गयी हूँ लेकिन तेरे दिये संस्कार सिखाई बाते आज बहोत काम आ रही हैं सच में मम्मी मेरा पहला गुरू , प्यार ,दोस्त आप ही हो ।
आज बुखार हो रहा है.... उठते- बैठते ,कराहते न जाने तुझे कितनी बार पुकारा होंगा... सच में मम्मी दवा तो कम कर रही लेकिन तेरी दुआ ज्यादा असर कर गयी ।
भले ही तू साथ नही है लेकिन आस-पास जरूर है ....न जाने तू आसमान में कौनसा तारा बन गयी....
ये खत कहाँ पोस्ट करू ..मम्मी
आपकी प्यारी बेटी
जया