#Loveyoumummy
प्रिय माँ,
‘माँ’ तुम मेरे लिए क्या हो, इसको बयाँ करने को शायद मेरे साधारण से शब्द कम पड़ें, पर फिर भी एक कोशिश..... इस संसार में आने से पहले मेरा सबसे प्रथम नाता तुमसे जुड़ गया, मेरे लिए तुम निस्वार्थ प्रेम व ममता का अथाह समन्दर, समस्त संसार, सच्ची शिक्षक, साथी और हिम्मत हो! जैसे पंछी अपने पंख बिन, चाँद अपनी चांदनी बिन, सूर्य अपनी किरणों बिन और मछली जल बिन, ऐसे ही मैं तुम्हारे बिन अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती! ईश्वर से पहले तुम पूजनीय हो! यही कामना है हर जन्म तुम ही मेरी माँ बनो !
तुम्हारी बेटी
सोनिया