#MK GANDHI
********************
सत्य मार्ग पर चलने वाले,
देश भक्ति कर्म करने वाले!
सादगी व निष्ठा की मूरत,
निश्छल,शांत, नीरव सूरत!
अहिंसा एकमात्र हथियार,
बिन लाठी के किया प्रहार!
नयन सजाया एक स्वप्न,
रहे देश में चैनो अमन!
अंतिम क्षण तक डटे रहे,
मर जाएँ पर सर न झुके!
गोरों को चकमा दे डाला,
आज़ादी का किया उजाला !
खादी,चरखा थे इक सौगात,
सोच समझकर करते थे बात!
भारत माँ के अनमोल रत्न,
देश की खातिर बीता जीवन!
बापू सा कोई होगा न दूजा,
हर क्षण जिसने भारत को पूजा !
हे राष्ट्र पुत्र, तुम अमर रहोगे,
हरिक हृदय में सदा बसोगे !!
*************************
डॉ सोनिया / सर्वाधिकार सुरक्षित