एक लघु फिल्म...
“चलो जीतें हैं”
जो की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बचपन के कुछ प्रसंगों पर आधारित है ।
गरीब के घर में जन्मा एक बालक गरीबी से त्रस्त बचपन में भी...”हम किसके लिए जीते हैं?” यह सवाल का जवाब ढूँढता है ! वहीँ से...
दूसरों के लिए जीना चाहिए,
देश के लिए जीना चाहिए...
जवाब ढूँढकर उसकी जीवन यात्रा शुरू होती है। गरीबी की वेदना से उत्पन्न “टीस” ही उसकी यात्रा की प्रेरणा बनती है,
यह यात्रा आगे चलकर करोड़ों गरीबों के घर में...
गैस का चूल्हा,
शौचालय,
बिजली,
स्वास्थ्य सेवाएँ,
घर की सुविधा,
बीमा का सुरक्षा कवच,
करोड़ों बच्चों का टीकाकरण का कारण बनती है।
“चलो जीतें हैं” लघु फिल्म में अनेकों बच्चों में जीवन का उद्देश्य भरने की क्षमता है ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की सत्य घटना पर बनी यह फिल्म बनाने वाली पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ
यह फिल्म आज रात 9 बजे “स्टार नेटवर्क” पर दिखाई जाएगी...
हम सब बच्चों के साथ यह फिल्म आवश्य देखें।