इश्क की लाइब्रेरी।

(3)
  • 4.2k
  • 0
  • 1.9k

यह कहानी है इंद्रजीत और माया की माया एक उड़तीपतंग सी लड़की जिसे हंसना और हंसाना आता है। वहीं दूसरी तरफ है इंद्रजीत खन्ना जिसे हर चीज अपने हिसाब से चाहिए होता है अगर वह चीज उनके हिसाबसे ना हो तो वह उस चीज़ को जड़ों से खत्म करनेम यक़ीन रखते हैं। ।।। मैं आपको इस कहानी के किरदारों से मिलवाती हूं , इस कहानी मैं जितना मुख्य किरदार जरूरी है उतना ही अन्य किरदार भी जरूरी है यह कहानी है प्यार ,नफरत ,धोखा और विश्वास की है। इस कहानी में हर किसी के चेहरे पर एक मुखौटा है। हर एक अपने अंदर राज दफनाया हुआ है ,यहां कब कोई किसी पर वार कर दे पता नहीं चलेगा क्योंकि यह हर किसी का अपना मकसद है किसी को कुछ पाना है तो किसी को छीनना ।यह कहानी आपको हंस आएगी रुलाएगी और आपको अपने आप से प्यार भी करवाएगी

1

इश्क की लाइब्रेरी। - 1

Chapter 1 गड़बड़यह कहानी है इंद्रजीत और माया की माया एक उड़तीपतंग सी लड़की जिसे हंसना और हंसाना आता दूसरी तरफ है इंद्रजीत खन्ना जिसे हर चीज अपने हिसाब से चाहिए होता है अगर वह चीज उनके हिसाबसे ना हो तो वह उस चीज़ को जड़ों से खत्म करनेम यक़ीन रखते हैं। ।।।मैं आपको इस कहानी के किरदारों से मिलवाती हूं , इस कहानी मैं जितना मुख्य किरदार जरूरी है उतना ही अन्य किरदार भी जरूरी है यह कहानी है प्यार ,नफरत ,धोखा और विश्वास की है।इस कहानी में हर किसी के चेहरे पर एक मुखौटा है। हर एक ...Read More

2

इश्क की लाइब्रेरी। - 2

Chapter 2 इंटरव्यूरेवंत जी माया को उठाते हुए कहा उठ जाओ लड़ो रानी 10:00 बज रहे हैं, तुम्हें इंटरव्यू लिए देर हो रहा है। उनकी आवाज सुनकर वह झट से उठ गई ।उस ने उन्हें गुड मॉर्निंग बाबा विश किया और गले लगाती है । फिर वहां फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चली गई । माया क रंग गोरा है उसकी वह कर्लहेयर्स और छाबि chicks height 5.5 inch (f i g 33,30,33 hai ) kandhe se bhi lambe Bal overall hamari Maya cuteness ka Bhandar hai।उसने पीच कलर की टॉप और जींस पहना है, अपने बालों का ...Read More

3

इश्क की लाइब्रेरी। - 3

Chapter 3 इंद्रजीत खन्नामाया अपनी बारी का इंतजार कर रही थी,पर मन ही मन वह बहुत ही नर्वस हो है जब उसकी बारी आई तो वह अपने सारे डॉक्यूमेंट चेक कर कर एक लंबी सांस लेकर अंदर की ओर चली गई! माया अंदर जाकर देखती हैं कि वह तीनों लोग चेयर पर बैठे हैं.....वह इंटरव्यू रूम बहुत ही खूबसूरत है वह रूम होटल के कमरे से ज्यादा ऑफिस लग रहा tha उन तीनों की उम्र लगभग 35 to 37 की होगी। माया अंदर आई और तीनों को मुस्कुराते हुए गुड आफ्टरनून विश किया क्योंकि दोपहर के साडे 1:00 रहे ...Read More

4

इश्क की लाइब्रेरी। - 4

इतना कह कर माया वहां से जाने लगी तो इंद्रजीत ने तीनों इंटरव्यूयर को ब्लूटूथ पर कुछ कहा जिसे वह इंटरव्यू ईयर माया को रोकते हुए बोले हमें आपका यह कॉन्फिडेंट बहुत ही अच्छा लगा और आपने जिस तरह इंटरव्यू दिया काबिले तारीफ़ है ।।।माया ने भी मुस्कुराते हुए सबको थैंक यू बोलि, मिस्टर भल्ला ने माया से कहा मिस माया आप यह इंटरव्यू में पास हो गई है इतना सुनते ही माया एकदम से खुश हो गई उसका मन नाचने का कर रहा था ।पर फिर भी उसने अपनी खुशी को काबू में करते हुए उन तीनों को ...Read More

5

इश्क की लाइब्रेरी। - 5

चैप्टर 5 दूसरी मुलाकातहमने पिछले चैप्टर में यह जाना की माया को जॉब मिल गई है यह बात अपनी और फ्रेंड्स को बताती है दूसरी तरफ रोहन इंद्रजीत कों माया की सारी इनफार्मेशन बता देता है इस वक्त मिस्टर भल्ला इंद्रजीत कों माया के द्वारा किया गया कांट्रेक्ट पेपर लाकर देते है और माया मंडे से उनकी पी.ए का जॉइन होगी। यह बात सुनकर इंद्रजीतके चेहरे पर एक कनिंग स्माइल करता है । पर रोहन को तो यह बात सुनकर 180 वोल्ट का झटका लगता है अब आगेचैप्टर 5 दूसरी मुलाकातसॉरी रीडर आज का चैप्टर थोड़ा सा बड़ाहै।रोहन की ...Read More