Ishq ki Library - 13 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 13

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 13

रीकैप 

पिछले चैप्टर में हमने पढ़ा की माया परेशान हो कर अपने दोस्तों को पीठ हैतभी राहुल पीछे मुड़कर देखा है तो उन आदमी उसे एक आदमी अपना हाथ हम सब बनाकर वहां से चला जाता है वहीं राहुल के चेहरे पर एक क्रुएलिटी मुस्कान हैं।

अब आगे



इधर दूसरी तरफ 

बाथरूम के शावर से पानी की आवाज आ रही है जिस के नीचे इंद्रजीत खड़ा होकर नहा रहा है। 

नहा कर बाहर आ जाता है और टॉवल से अपने आप को पूछता है इंद्रजीत दिखने में बहुत ही ज्यादा हॉट लग रहा है उसके सिक्स पैक्स एप्स, सांवला रंग गिला बदन, भीगे हुए बाल ,हरि आंखें उसे और भी ज्यादा आकर्षित बना रही है। 



इंद्रजीत के सीने पर दिल के पास एक चांद और तारे का टैटू बना हुआ है। 

और गले में चैन लटका हुआ है जिसमें एक तारा चमक रहा है वह बहुत ही खूबसूरत चैन है। 



इंद्रजीत अपने कमरे में आता है जिस का रंग व्हाइट एंड ग्रे कलर में डिजाइन है। और वह चेयर पर बैठ कर अपना ऑफिस वर्क कर रहा है। 



माया के रूम में 

 पांचों लड़कियां बेड पर अलती -पलती मार कर बैठ जाती है।

रूचि बोली आब बोल तुझे क्या हुआ है। 

उसकी बात सुनकर माया ने एक-एक कर लोगों को सारी बात बता दी की कैसे वह इंद्रजीत से मिली। 

कैसे उसकी पीए बनी। 

कैसे उसने इंटरव्यू गलत रूम में दिया है। 

और कैसे इंद्रजीत ने उसे 10 लख रुपए का फाइन भरने का बोला है 

अगर वह 10 लख रुपए फाइन नहीं भरेगी तो उसे इंद्रजीत की का पीए बंद कर रहना होगा ।

जब तक वह उसे फायर ना कर दे। 

माया की बात सुनकर वहां की चारों लड़कियों हैरान परेशान रह गई। 

तभी बीच में रितु बोली अरे यार वह आदमी तो कितना हैंडसम है क्या होगा काम करेगी तो कहीं ना कहीं तुझे काम करना ही था ना । 

तू कौन सा राहुल को सच में पसंद करती है जो उसके कंपनी में जॉब ना मिलने पर मातम मना रही है। 

रितु की बात सुनकर चारों लड़कियां उसे घूर कर देखतीं है।

उनके ऐसे घूरकर देखने से रितु हड़बड़ा जाती है, और बोलती है मैंने कौन सा झूठ बोल रही हो मैं तो सच कहा ना की कौन सा वह राहुल को पसंद करती है। 



वैसे भी राहुल को पसंद करने का नाटक करने के लिए तुम दोनों ने ही प्लान बनाया है रितु ने यह बात अंजलि और रुचि को देखते हुए बोली।



रितु की बात सुनकर रूचि बोली मुझे पता है कि वह मेरे भाई को पसंद नहीं करती पर तुम जानती हो ना कि हमने यह प्लान क्यों बनाया है।



रुचि ने अपनी बात कंप्लीट की भी नहीं होती पर माया बोली तुम्हारी इसी प्लान की वजह से मैं पूरी तरह से फस गई हूं। 



अंजलि बोली अरे यार माया तू तो जानती है ना रोहन और आरती कितना शायी पर्सनालिटी की है, वह दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं पर मजाल है की कभी उन दोनों ने अपने प्यार का इकरार किया हो।



बस उन दोनों को मिलने के लिए ही तो हमने तुझे इस प्लान में शामिल किया था।

मोहरा बिना एक्सप्रेशन के साथ बोलिए मैंने कहा तब आया तुझे किया प्लेन बड़ा घटिया है वैसे एग्जीक्यूट करने जाएगी तो तू खुद फंस जाएगी। 

मोहना की बात सुनकर रितु उसे घूरते हुए बोली तू बोल क्या रही है तुझे पता है। वह माया तो बस दो प्रेमियों को मिलने का पुण्य का काम कर रही है।

मोहना बोली तुम्हारी इसी भाई प्रेम की वजह से आज माया इस मुसीबत में फंसी हुई है।

मोहन बाय की तरफ देखते हुए बोली मैंने तुझे कितनी बार कहा था कि ऐसा मत कर इस प्लान में कुछ नहीं रखा है पर तूने मेरी एक बात भी नहीं मानी अब देख क्या हुआ है। 

रितु बोली अरे यार तुम लोग लड़ क्यों रहे हो देख माया मुझे नहीं पता कि तू आदमी से क्यों डर क्यों रही है ।

अगर तेरी जगह में होती तो मैं जल्दी से उसे आदमी का ऑफर मान जाती। 

प्रैक्टिकल तू सोच की इतनी हाई सैलेरी वह भी एक स्टूडेंट को मिलन बहुत दूर की बात है। और रही बात उसे आदमी की वह कितना हैंडसम गुड लुकिंग है ऐसा लगता है कि वह हेल का गॉड है । उसकी असिस्टेंट में यूं ही बन जाओ।

रितु की बात सुनकर माया भी सोचा में पड़ गई वह क्या करें ?

माया बोली मैं उससे डरती- व्रती कुछ नहीं हूं।

उसे आदमी ने मेरा कितना इंसल्ट किया तुझे पता है उसे लगता है कि मैं ऐसी वैसी लड़की हूं जो पैसों के लिए उसे जैसे आमिर जेड के आगे पीछे घूमती हूं। 

अब तू बात की जा मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट की धज्जियां उड़े मुझे वहां काम करना चाहिए क्या। 

रितु बोली देख माया जिस तरह हम लड़कियों को हमारी इज्जत प्यारी होती है इस तरह कुछ लड़के होते हैं जिन्हें उनकी इज्जत प्यारी होती है शायद उसे तेरा किस करना अच्छा नहीं लगा होगा। उसे गलतफहमी हुई है। 

तू बता अगर उसकी जगह तू होती तो क्या करती। 

रितु की बात सुनकर माया चुप हो गई क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या जवाब दे वह जो बोल रही थी वह सही तो था। 

अगर माया उसकी जगह होती तो वह अब तक इंद्रजीत को दो तीन थप्पड़ मर चुकी होती। 

रितु की बात सुनकर मोहन बोली आई थिंक योर रितु बोल रही है वह 99% करेक्ट है माया। 

तू आदमी को एक ही मुलाकात में जज नहीं कर सकती। 

अंजलि बोली अच्छा यह सब छोड़ो तू यह बात की उसे आदमी का क्या नाम है और उसे कंपनी का भी। 

अंजलि की बात सुनकर बाकी लोग भी क्यूरोस होते की उसे कंपनी और उसके सीईओ का क्या नाम है। 

माया बोली उसे कंपनी का नाम आई जे के कॉरपोरेशन है और उसके सीईओ का नाम इंद्रजीत खन्ना। 

इंद्रजीत का नाम सुनकर अंजली के होश उड़ गए वह कुछ सोच रही थी। 

अंजलि बोली क्या कहा तूने उसे कंपनी का सीईओ का नाम इंद्रजीत खन्ना है आर यू सर। 

माया बोली अरे वह आदमी नहीं खुद चिल्ला कर कहा था कि उसका नाम इंद्रजीत खन्ना है। 

मोहन अंजलि की बात पर बोली क्या तुम जानती हो उसे आदमी को।

अंजलि हड़बड़ा कर बोली नहीं बस में क्यूरोस थी। 

रितु बोली अरे यार मैं इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत जानती हूं कि यह कंपनी अपने एम्पलाइज को बहुत ही ज्यादा एडवांटेज देती है और सैलरी भी और इस कंपनी ने पिछले 5 साल में बहुत ही ज्यादा ग्रोथ किया है। 

यहां पर काम करना के लिए बहुत सारे लोग लाइन लगाए रहते हैं तुझे तो खुश होना चाहिए कि तुझे हर जॉब मिल चुकी है। 

माया बोली राहुल भी यही बात बोल रहा था कि वह कंपनी बहुत ही अच्छी है। 

रुचि बोले अगर भाई ने कहा है तो वह सच में अच्छा होगा तू जॉइन कर सकती है ना और तुझे पता है मेरा भाई जो बोलते हैं वह सच बोलते हैं। 

तो आप तो इस कंपनी में बिना हिचकी चाहत के काम कर सकती है। 

माया बोली अरे प्रॉब्लम उसे कंपनी में नहीं है प्रॉब्लम उसका पानी के ओनर में है। तुम लोगों को नहीं पता वह कितना एरोगेंट रूड है। 

अंजलि बोली अरे यार वह रोड नहीं है बस उनका बिहेवियर वैसी है।

मोहना बोली तुम्हें कैसे पता है।

अंजलि हड़बड़ा बोली अरे यार तुम्हें नहीं पता की इतने बड़े कंपनी के सीईओ ऐसे ही एटीट्यूड होता है।

तभी दरवाजे पर खटखटाना की आवाज सुनाई दी आवाज सुनने के बाद सभी ने दरवाजे के तरफ देखा। 

मोहन बोली में दरवाजा खोल हूं इतना बोलकर वह दरवाजा खोलना चली गई दरवाजा खुलते ही सामने अभिषेक खड़ा था 

मोहन ने पूछा तुम यहां क्या कर रहे हो अभिषेक ने कहा वह मैं छत पर सबके लिए गधे विचार दिए हैं तो आप सब आकर सो सकते हो। 

अभिषेक की बात सुनकर माया अंदर से बोली तू ऊपर पानी की बोतल लेकर जा हम सब आते हैं। 

अभिषेक माया की बात सुनकर हां में जवाब देकर वहां से चला जाता है। 

माया बोली तुम सब लोग छत पर चलो मैं वॉशरूम होकर आता हूं 

उसके बाद बस अपने हमें सर हिला दिया और माया वहां से वॉशरूम की तरफ चली गई 

माया के जाने के बाद रितु ने कहा क्या वह उस आदमी के कंपनी में सच में जॉब करेगी।

रूचि बोली कल सुबह पता चल जाएगा कि वह क्या करने वाली है अब चलो सोते हैं बहुत देर हो गए हैं कॉलेज भी जाना है। 

मोहन बोली तुम तीनों चलो मैं उसके साथ आता हूं।

मोहन की बात मानकर वह तीनों चले गए और मोहन माया का वेट करती रही। 



क्या माया कर इंद्रजीत की कंपनी में जॉब। 

क्यों हड़बड़ा गई अंजलि इंद्रजीत का नाम सुनकर। 

क्या होगा माया को समझने का असर। 

जाने के लिए चल पड़ी है चैप्टर माया का फैसला।कौन है वह आदमी जो उन दोनों लफंगों को अपने कर में डालकर ले गया है? क्यों इतना गुस्सा आया राहुल को जवाब दो गुंडे आरती को परेशान कर रहे थे? क्या रहस्य है राहुलकी मुस्कान 

जान के लिए पढ़िए इश्क की लाइब्रेरी ❤️❤️❤️

खुलेंगे‌ कहीं राज ।Spoil alert 

जल्दी इंद्रजीत और माया की किस होगा, माया अभय और इंद्रजीत एक दूसरे सामने होंगे। 

Please comment Karen

रोहन और मोहन जल्दी एक दूसरे से टकराने वाले हैं

Please like and comment ❤️❤️❤️

There are many twist in the story please read it Ishq ki library ❤️❤️❤️❤️❤️