Ishq ki Library - 17 in Hindi Anything by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 17

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 17

पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह माया एक बूढी औरत को बचाने के लिए चार गुड्डू से लड़ाई करती है दूसरी तरफ रुचिता अपने बॉयफ्रेंड कुणाल को कॉलेज के गार्डन में जोर-जोर से मारती है क्योंकि कुणाल ने उसके साथ ब्रेकअप किया हुआ है तभी रुचिता को संभाले के लिए आरती रितु और अंजलि आते हैं तो रुचिता होते कुणाल के बारे में बताती है तो अंजलि अपने फोन में कुछ करती है और कुणाल को दिखाती है जिसे देखकर कुणाल है रान परेशान रह जाता है 



अब आगे 

जैसे ही मंदिर में पुलिस आती है वैसे ही कल्याणी जी माया को खींचकर घर के लिए जाती है कल्याण जी की खींचने की वजह से माया भी उसके पीछे चुपचाप से चली जाती है जैसे ही वह लोग घर आते हैं कल्याणी जी माया का हाथ छोड़ती है और उसे एक जोरदार थप्पड़ मारती है। 

कल्याणी जी के थप्पड़ मारने की वजह से माया एक तरफ झुक जाती है और अपने गाल पर हाथ रखती है। 

थप्पड़ की आवाज इतनी जोरदार थी कि रेणुका जी जो अपने कमरे में कुछ काम कर रही थी वह भी आवाज सुनकर हाल में आ जाती है।।

इस वक्त घर पर रेणुका जी ही थी बाकी सब अपने अपने काम के लिए जा चुके थे। 

रेणुका जी जब देखी है कि कल्याणी जी गुस्से में है और माया ने अपने गालों पर हाथ रख लिया है थोड़े समझते भी देर नहीं लगती कि अभी क्या हुआ है। 

रेणुका जी कल्याणी जी से पूछता है आई क्या हुआ है अपने माया को थप्पड़ क्यों मारा है इस वक्त रेणुका जी की आवाज में दर्द है।

कल्याणी जी गुस्से में बोलती है पूछो अपनी इस लाडली से आज फिर उसने क्या किया है। 

रेणुका जी कल्याणी जी की बात सुनकर माया को देखते हैं पर माया कुछ भी नहीं बोलता है तो वह फिर से कल्याणी जी की तरफ देखती है। 

कल्याणी की बोली इसे कितनी बार कहा है की लड़ाई झगड़े से दूर रहो लेकिन इसे तो अपनी मन की ही करनी होती है किसी की सुनानी नहीं होती है जब देखो तब सांड की तरह लड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। 

कल्याणी जी की बात सुनकर माया नीचे आकर झुका कर धीरे से बोली पर आज ही आप ही ने तो सिखाया था कि गलत करने वाले से ज्यादा गलत सहने वाला गुनहगार होता है और गलत सहने वाले से ज्यादा गलत देखने वाला होता है।

मैंने तो वही किया जो आपने मुझे सिखाया था तो इसमें मैंने क्या गलत किया इतना बोलकर वह अपने कमरे की तरफ चली जाती है। 

कल्याणी की जानतीं थी कि जो आज माया ने किया है वह सही था और वह काम करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है जो माया के पास विरासत में ही है।

पर कल्याणी जी क्या करती वह तो किसी अनजानी डर से माया पर इतना गुस्सा किया था जैसे ही माया वहां से चली जाती है तो कल्याण जी खुद में बुदबुदाती हुए ही सोफे पर बैठी है और अपने आप पर बोलती है मैं जाती हूं कि तुने जो किया है वह सही है , पर मैं नहीं चाहती कि तू भी वही रास्ते पर चले जिस रास्ते पर तेरे दादाजी गए थे।

और हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करती है कि वह उसकी पोती को सही सलामत रखे उसे हर दुख दर तकलीफ से बचाए ‌

रेणुका जी भी माया के पीछे-पीछे चली जाती हैं।



आई जे के कॉरपोरेशन में 

इस वक्त का कंपनी में क्लीनर के अलावा कोई भी नहीं आया था क्योंकि इस वक्त सुबह के 10 ही बज रहे थे। 

पर इंद्रजीत और रोहन ऑफिस में जल्दी आ जाते हैं क्योंकि इंद्रजीत को वक्त के साथ नहीं वक्त से पहले चलने की आदत है।

इसलिए एम्पलाई से पहले ही बॉस कंपनी में आया हुआ था। 

इंद्रजीत को आते देखकर क्लीनर एक जगह ठहर कर इंद्रजीत को गुड मॉर्निंग विश करते हैं इंद्रजीत भी बिना घमंड दिखाएं उनके विश्व को सर हिला कर एक्सेप्ट करता है। 

क्योंकि इंद्रजीत के हिसाब से सारे लोग इक्वल होते हैं शिवाय उनके जो मेहनत नहीं करते हैं। 

इंद्रजीत का मानना था कि लड़का लड़की गरीब अमीर भेदभाव करने से अच्छा आलसी और मेहनती में करो जो मेहनती होता है वह रिस्पेक्ट और ऑपच्यरुनिटीज डिजर्व करता है। 

इंद्रजीत और रोहन लिफ्ट की तरफ जाते हैं इंद्रजीत रोहन से कहता है कि वह उसकी असिस्टेंट को कॉल करें और उससे पूछे कि वह जॉब पर आएगी या नहीं अगर नहीं तो पेनल्टी भर दे ।

इस वक्त इंद्रजीत के चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं था।

रोहन को पहले तो इंद्रजीत की बात समझ नहीं आता है ।

पर जब समझ आता है तो वह अपना सिर हाँ में हिला देता है ।

तब तक लिफ्ट भी आ जाता है यह लिफ्ट इंद्रजीत का पर्सनल लिफ्ट है।

 जिस में सिर्फ रोहिन और इंद्रजीत के करीब ही लोग आ सकते थे बाकी सब के लिए स्टाफ लिस्ट भी था जैसे ही लिफ्ट रुकता है तो रोहन और इंद्रजीत बाहर आते हैं और अपने अपने केबिन में चले जाते हैं क्योंकि दोनों का केबिन बाजू में था लेकिन अलग-अलग।

यूनिवर्सिटी में 

अंजलि का फोन देखकर कुदाल अंजलि को शौक होकर देखता है और उससे पूछता है यह क्या बकवास है। 

अंजलि एक शातिर स्माइल के साथ बोली यह वह चीज है जिसमें लिखा हुआ है कि रुचिता ने तुम पर कब-कब कितना-कितना खर्च किया है तो आप ब्रेकअप हो गया है ना तो उसके दिए हुए पैसों को सूट -समेत लौटना।

वरना में पुलिस के पास जाओगी और तुम पर मान हनी का केस दर्ज करवाऊंगी और साथ में धोखेबाजी का भी। 

अंजलि की बात सुनकर जहां कुणाल गुस्सा और शब्दों में था तो, रुचिता जिनकी शक्ल पर 12:00 बज चुका था अब वह किसी गुलाब की तरह खिल गया था।

रुचिता भाग कर अंजलि को गले लगाते हुए बोली आई लव यू माय लौयर बेस्ट फ्रेंड तेरी वजह से मैं कंगाल होते-होते बस जाती हूं।

रुचिता की बात सुनकर अंजलि उसे घूर कर देखती है और बोलती है मैं लॉयर बनने वाली हूं अभी बनी नहीं।

रुचिता अंजलि की बात को नजरअंदाज करती है और सुधाकर कुणाल के पास जाती है और उसे ठेंगा दिखाते हुए बोली आब करो ब्रेकअप। जल्दी से मेरे पैसे लाओ वरना में तुम्हें किसी के मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगी।

इतना बोलकर वह ऐसे नाचने लगी जैसे उसे पागल कुत्ते ने काटा हो। 

अंजलि एक बार कुणाल को देखते हैं और उसे बोलता है तुम्हारे पास तीन महीने है 3 महीने में उसके पैसे लौटा दो वरना तुम्हें जेल में चक्की पीसना होगा तब बोलकर वह रुचिता को खींचकर ले जाती है उसके पीछे पीछे ही रितु और आरती भी चले जाती है।।

बंजारा हिल्स 

यह हैदराबाद का रिचेस्ट प्लेस जहां जहां बड़े-बड़े बिजनेसमैन पॉलीटिशियंस और फिल्म एक्टर रहते हैं। 

बंजारा हिल्स में साउथ के बड़े-बड़े एक्टर्स का घर है। 

इस इलाके के बड़े से बंगले में जिस के गेट के ऊपर राव विला लिखा हुआ है। 

उस बंगले के अंदर एक बड़ा हैंडसम आदमी बेटा हुआ है और उसके आसपास दो से तीन नौकर है जो सर झुका कर उसे सलामी दे रहे हैं। 

यह आदमी दिखने में बहुत ही ज्यादा हैंडसम लगा था जैसे किसी काली दुनिया का राजा हो। 

उसे आदमी के हाइट 6.7 इंच है रंग गोरा ब्राउन आइज परफेक्ट जॉलाइन सलीके से सेट हुए बाल हाथ में ब्रांडेड वॉच गले में सिल्वर चैन पैरों पर ब्रांडेड शूज ब्रेड चेस्ट मस्कुलर बॉडी। 

यह हमारे कहानी के नया किरदार है जिसका नाम राघव राव है। 

यह इंडिया के टॉप बिजनेसमैन में से एक है और इंडिया के बैचलर बॉयज में से भी एक। 

यह हमारे कहानी के वन साइड लवर है। 

अब यह जाने के लिए की यह वन साइड किसके लवर है तो प्लीज पढ़िए

❤️❤️❤️इश्क की लाइब्रेरी।❤️❤️❤️ 



प्लीज प्लीज कमेंट कीजिए लाइक कीजिए आईटी'एस ए हम्बल रिक्वेस्ट।