Ishq ki Library - 22 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 22

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 22

Recap

पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा कि किस तरह से माया अपना पनिशमेंट पूरा करते हुए थी है और रोहन से टकरा जाती है रोहन और माया एक दूसरे से इंटरेक्शन करते हैं और अपना अपना नाम बोलते हैं।

दूसरी तरफ राघव अपने भाई को ऑफिस ज्वाइन करने के लिए बोलता है जहां के लिए बोलता है जहां ऋषभ ऑफिस ऑन करने के लिए बोलता है पर जैसे तैसे करके राघव ऋषभ को मानता है और ऋषभ विहार बोल देता है इंद्रजीत ऑफिस में माया को कॉफी लाने के लिए कहता है जब मैं आया कॉफी लाती है तो वह काफी में नुकसान निकलता है उसके बाद वह माया को तीन से चार बार ऐसे ही काफी के लिए परेशान कर देता है जब भी मैं कॉपी लाती है वह कॉपी में कुछ ना कुछ लक्स निकलता है 



इंद्रजीत से परेशान हकर इस बार माया ने काफी के सारे मैटेरियल्स अपने साथी लेकर आती है और इंद्रजीत के सामने ही इंद्रजीत के अकॉर्डिंग ही काफी बनाती है

अब आगे

  रोहन इंद्रजीत और माया का टॉम एंड जेरी वाला एंजॉय करता है। (उसने 5 साल बाद अपने बॉस के अंदर पुराना इंद्रजीत देखा है, जो इस तरह बच्चों की तरह लड़ता था हंसना शरारती करते हुए) 

इंद्रजीत कॉफी पीता है और माया से बोलता है इट्स नॉट बैड। 

माया इंद्रजीत को देखते हैं और मन में बोलती है क्या कहा इस ने काफी बुरी नहीं बनी है पर इससे अच्छी कॉफ़ी स्टारबक्स भी नहीं बनाता है। 5 से 4 बार मुझे चक्कर लगवाए इस कॉपी के लिए और जब उसके अकॉर्डिंग कॉफी बनाया है तो अब बोलता है कि इट्स नॉट बैड। आज पहले ही दिन है इसके साथ काम कर रही हूं यह मुझे इतना परेशान कर रहा है आगे क्या-क्या करेगा मुझे परेशान करने के लिए। 

यह इंसान कितना नारों माइंडेड है एक छोटी सी किसके लिए इस तरह बदला ले रहा है जैसे मैंने किसी का खून कर दिया हो। 

माया अपने आप में घूमी थी कि 

इंद्रजीत उसे बुलाता है और बोलता है कि मिस माया ध्यान रखेगा की कल से आपको ऑफिस टाइम पर आना है वरना इस बार आपको सिर्फ एक छोटी सी पनिशमेंट मिली है अगली बार से आपकी सैलरी डिटेक्ट किया जाएगा। 

माया इंद्रजीत की बात सुनती है तो वह बोलती है आई एम सॉरी सर आइंदा से मैं लेट नहीं आऊंगी।

तभी इंद्रजीत की नजर माया के गाल पर जाती है जिसे देखकर उसे राहुल को माया की गल चुने का तस्वीर उसके आंखों के सामने आ रहा था। उसे इंद्रजीत को वह सीन याद कर कर गुस्सा आ रहा था (लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि से इतनी सी बात के लिए क्यों गुस्सा आ रहा है इस लड़की से तो वह सिर्फ दो मुलाकात से मिला है वह भी कुछ पलों के लिए) 

इंद्रजीत अपने ख्यालों को झटकते हुए माया से बोलता है मिस माया कल ऑफिस में एक इंपॉर्टेंट मीटिंग है जिसके लिए आपको रोहन को असिस्ट करना होगा और रोहन आपको बता देगा की आपकी ड्यूटी क्या है और कॉन्ट्रैक्ट डिटेल्स बता देगा। 

जब तक रोहन यहां है आपको रोहन से आपका काम सीखना होगा वरना आपको इस कंपनी से फायर किया जाएगा। 

माया इंद्रजीत की बात बड़ी ध्यान से सुनती है और एक प्रोफेशनल की तरह के बातों में हम ही भर्ती है और उसे बोलता है कि यह सर में अपना पूरा हंड्रेड परसेंट दूंगी। 

तभी रोहन की नजर माया के गालों पर जाता है तो वह देखता है कि उसके गालों पर पांच उंगलियों के निशान है। 

वह माया से पूछता है यह आपके गालों पर निशान कैसा। 

माया अपनी आंखें इधर-उधर करते हुए अपने हाथ वालों पर रखकर कुछ सोचते हुए बोली आईटी'एस‌ पर्सनल, यू अंडरस्टैंड। 

आईटी'एस ओके मिस माया में समझ सकता हूं। 

इंद्रजीत भी आया के चेहरे को ध्यान से देख रहा था। पर वह माया से कुछ नहीं कहता है उसके दिमाग में इस वक्त चल रहा था।

मध्य प्रदेश (इंदौर)

इंदौर देश का सबसे क्लीन सिटी माना जाता है यहां एजुकेशन और बड़े-बड़े कॉरपोरेशन कंपनियां है यह आईटी हब का भी स्थापित है। तरह-तरह के पकवान तरह-तरह के लोग यहां पर मिलते हैं। इंदौर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है जहां दिन और रात लोगों का जमावड़ा रहता है। 

अयांश कॉरपोरेशन 

अयांश कॉरपोरेशन इंडिया के 4th प्लेस में आने वाला कंपनी है।। यह कंपनी इंदौर की इकोनॉमिक्स को को कंट्रोल करता है इंदौर में इस कंपनी के बहुत सारे ब्रांचेस है। 

140 फ्लोर का बिल्डिंग जिसके ऊपर बड़े-बड़े बोर्ड अक्षरों में लिखा है अयांश कॉरपोरेशन। 

यह बिल्डिंग किसी वेस्टर्न कंपनी बिल्डिंग से काम नहीं है इसमें बहुतसारे लग्जरियस कारीगरिका काम किया गया है।

फ्लोर नंबर 140 एक आदमी बड़े रोब से कुर्सी पर बैठा है और सामने बैठे दो लोगों से कुछ डिस्कशन कर रहा है ‌‌।

आदमी 1 बोला मिस्टर इंद्र खन्ना आपको नहीं लगता कोटेशन का प्राइस कुछ काम है।

आदमी तू 2 भी ,आदमी 1 का हमें हां मिलता है.

उन दोनों आदमियों के सामने बेटा आदमी दिखने में डेविल की तरह लग रहा था खासकर उसकी वह हरि आंखें जिसे देखकर लोगों का रोम रोम कप जाए।

इंद्रा बोल आपको मेरे साथ डील करना है तो यही प्राइस से होगा वरना आप यहां से जा सकते हैं। 

इंद्र अपनी बात कट्टू कट रखता है। 

आदमी तू बोल पर मिस्टर इंद्र अगर हम दोनों की कंपनी मैं पार्टनरशिप हो जाए तो आपकी कंपनी टॉप 3 में आ सकती है। 

इंद्र अपने हाथ में पेपर वेट को घुमाते हुए बोला मेरी कंपनी को टॉप 3 में लाने के बारे में मैं खुद सोच लूंगा आपको सोच ने की जरूरत नहीं है।

इंद्र की बात सुनकर वह दोनों आदमी चुप हो जाते हैं। 

आदमी 1 बोला मिस्टर इंद्र आप सोच लीजिए एक बार फिर से सफर के बारे में। 

इंद्र बोलता है मैं अपने डिसिशन एस आपको बता दिया है तो इसमें सोचने की क्या बात है। सो यू कैन गो नाउ। 

इंद्र की बात सुनकर वह दोनों आदमी चुपचाप से वहां से चले जाते हैं। 

इंद्र यह हमारे कहानी के हीरो के ट्विन भाई है।

चलिए अब हम जानते हैं खन्ना फैमिली को 

 रुद्र खन्ना और इंद्राणी खन्ना (खन्ना परिवार का मुख्य सदस्य)

इन दोनों के दो बेटा और एक बेटी है। 

बेटा 1 अमित खन्ना बहु 1 रेखा खन्ना अमित खन्ना की वाइफ इंद्रजीत और इंद्र की मॉम। 

बेटा 2 प्रवीण खन्ना बहु तो आशा खन्ना वाइफ का प्रवीण खन्ना अंकल और आंटी का इंद्रजीत खन्ना और इंद्र खन्ना। 

प्रवीण और आशा खन्ना की एक बेटी है जिसका नाम मिस्टीरियस है।

रुद्र खन्ना और इंद्राणी खन्ना की एक बेटी भी है जो इस परिवार से बहुत पहले ही अलग हो चुकी है उसके बारे में हम कहानी में जानेंगे वह कौन है?(अगर इधर सबको अंदाजा हो गया तो कमेंट में लिखिएगा उनकी बेटी कौन है और हां प्रवीण और आशा जी की बेटी के बारे में भी अगर आपको आईडिया है तो)

इंद्र खन्ना इंद्रजीत खन्ना के बड़े भाई है इन दोनों में बस 25 मिनट का ही अंतर है। 

इंद्र खन्ना का एक 5 साल का बेटा है जिसका नाम अयांश है जिसके नाम पर ही आयांश कॉरपोरेशन का नाम है। 

इंद्र खन्ना की वाइफ एक हादसे में 5 साल पहले मर चुकी है जिसकी वजह इंद्रजीत को मानता है जिसकी वजह से दोनों भाइयों में एक बड़ी दीवार है।

इंद्र की वाइफ का नाम अपराजिता है।।

बैक टू द सरी

वह दोनों आदमी वहां से जाने के बाद ,इंद्र के केबिन का दरवाजा फिर से बजाता है। 

तो सामने से एक आदमी अंदर आता है और इंद्र को ग्रीट करते हुए बोला बस आज की इनफार्मेशन यह है कि "छोटे बॉस ने एक नई एंप्लॉई को हायर किया है। 

इंद्र एक आईब्रो उठाकर उसे आदमी की तरफ देखा है। जैसे बोलना चाहता है कि क्या बड़ी बात है।

वह में इंद्र की बात समझ कर बोलता है बस इसमें खास बात यह है कि वह एम्पलाई छोटे बॉस की पर्सनल असिस्टेंट है वह भी एक लड़की है। 

और दूसरा खबर यह है कि कल राघव इंडस्ट्री और (ऐ जे के) इंडस्ट्री का मीट अप है। 

और एक खबर पति चली है कि रोहन जल्दी मुंबई जाने वाला है वहां के ब्रांच को ऑपरेट करने के लिए। 

आज के लिए इतनी खबर लाया पाया हूं बाँस। 

इंद्र उस आदमी की बात सुनकर बोला मनन तुम उसे लड़की का पता लगाओ जो इंद्रजीत किया असिस्टेंट है और कल की मीटिंग का रीजन पता लगाओ आखिर में भी जानू दो दो राइवल कंपनी एक दूसरे के साथ किस बारे में मीटिंग कर रहे हैं।

और उसे लड़की का पता चला है जिसका पता लगवाने के लिए मैंने तुम्हें कहा है। 

मनन बोला बॉस नहीं हम अभी भी पता लगवा रहे हैं क्या आप बिग बॉस से कहकर उसे लड़की का स्कैच बना सकते हैं क्योंकि हमारी टीम को समझ नहीं आ रहा कि वह उसे लड़की को कैसे ढूंढे जिसकी ना शकल पता हो ना ही नाम। 

मनन की बात सुनकर इंद्र कुछ सोचते हुए बोला अच्छा ठीक है मैं कोशिश करूंगा पर कल तक तुम मेरे छोटे भाई के असिस्टेंट के बारे में इनफार्मेशन डॉग और मीटिंग के बारे मेंभी। 

इतना बोलकर इंद्र वहां से चला जाता है। (क्योंकि इंद्र को अपने बेटे अयांश को उसके किंडर गार्डन से लाने जाना है का वक्त हो गया था)

मनन भी वहां से चला जाता है।

आखिर किस लड़की को इंद्र ढूंढ रहा है। 

आखिर क्यों रखता है इंद्र इंद्रजीत के इनफॉरमेशन। 

जाने के लिए पढ़ीए है

 ❤️❤️❤️इश्क की लाइब्रेरी❤️❤️❤️