चैप्टर 6
क्लेरिफिकेशन of मिसअंडरस्टैंडिंग*
जैसे ही माया अपने दोनों भाइयों को कॉलेज और स्कूल छोड़कर ऑफिस में आती है। वह अपने हाथ जोड़कर बोलती है शिव जी आज का दिन अच्छा जाए बोलकर अंदर जाती है . और अपॉइंटमेंट लेटर रिसेप्शनिस्ट को दिखाती है और बड़े प्यार से कहती है कि हेलो मैं mam. My नेम इस माया आज से मेरे इस ऑफिस में जॉइनिंग है यह रहा मेरा अपॉइंटमेंट लेटर ।माया की बात सुनकर रिसेप्शनिस्ट माया से अपॉइंटमेंट लेटर लेती है और उसे पढ़ कर कहती है हेलो मिस माया आई एम ज़रीन मलिक; वेलकम टू ऑफिस ।
चलिए मैं आपका आपको केबिन दिखाती हूं और आप को यह जॉइनिंग के बाद पहला दिन है। इसलिए आपको पहले सीईओ को रिपोर्ट करना होगा क्योंकि आपको उनके अंडर ही काम करना है।
इतना कह कर वह रिसेप्शनिस्ट माया को सीईओ ऑफिस ले जाती है और बोलती है यह रहा सीईओ का ऑफिस मिस माया 'आई होप आपका पहला दिन अच्छा जाइए। हैव ए नाइस डे ''
बोलकर वहां से चली जाती है माया भी मुस्कुराकर सीर हीला देती है। रिसेप्शनिस्ट के जाने के बाद माया मन में शिव जी को याद करती है ,और थोड़ा सा नर्वस होते हुए डोर नॉक करते हुए पूछतीं है ' मे आई कम इन' अंदर से आवाज आती है कम इन।।....... माया डोर खोलकर अंदर की तरफ जाती है ।।। तो देखती है कि एक आदमी अपना चेयर उल्टा कर कर शीशे से बाहर का नजारा देख रहा था उसकी पीठ माया की तरफ थी माया को यह बात बड़ी अजीब लगती है फिर भी वह कुछ नहीं बोलती और अपना इंट्रोडक्शन देने शुरू करती है और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ बोलती रहती है ''हेलो गुड मॉर्निंग सर माय नेम इस माया रान्ने । टुडे इस ए माय फर्स्ट डे इन ऑफिस सो आई केम हीर टू रिपोर्ट करने के लिए। आई एम जॉइनिंग फ्रॉम टुडे और थैंक यू सर इतना कह कर वह चुप हो जाती है।।।।।।
जैसे ही वह आदमी पीछे पलट था है माया उसका चेहरा देखकर 40 ओल्ड का झटका लगता है।।। क्योंकि उसे यह चेहरा बहुत अच्छे से याद था यह इंसान वही था जिसे राहुल समझकर माया ने किस किया था। जैसे माया ने इंद्रजीत को अपने सामने देखा तो डर गई थी
इंद्रजीत ने माया के चेहरे पर साफ-साफ डर और घबराहट दिख राहि थी और इंद्रजीत को उसके चेहरे पर यह घबराहट अच्छा लग रहा था माया हकलाते हुए हुए कहती है त....त.........त........त तुम तुम यहां कैसे मेरा मतलब माया हड़बड़ा कर बोल रही थी जिसकी वजह से उसके मुंह से कुछ ठीक शब्द नहीं निकल रहा था । क्यों कि वह बहुत ही घबराई हुई थी माया को ऐसे घबरा कर देख कर इंद्रजीत बड़े कोड और शातिर मुस्कान के साथ कहता है 'अच्छा तुम्हें मैं याद हूं मुझे नहीं लगता था कि तुम मुझे याद रखोगी आई मीन तुम इतने सारे लोगों से मिलती होगी कि उनमें से मेरा चेहरा याद रखना मुश्किल होगा पर तुम्हारी याददाश्त अच्छी है कि तुम्हें मैं अच्छे से याद हूं।।
इतना सुनते ही माया हैरानी से पूछती है मतलब क्या है आपका।। यह सून कर इंद्रजीत बोलता है यह तुम जैसी लड़कियों को बहुत अच्छे से जानता हूं अमीर घर के लड़कों को फसाती हो और उनसे पैसे ऐंठति हो ।।माया जैसे यह बात सुनती है वह गुस्से से चिला कर बोलती हुए कहती है हेलो मिस्टर तुम कौन हो मुझे नहीं पता, उसे दिन जो हुआ वह गलती से हुआ था,, मैं तुम्हें कोई और समझ कर बैठी थी और व्हाट मीन बाय तुम जैसी लड़की मुझे कोई शौक नहीं है किसी भी एरिया - गैरे के मुंह लगा ने कि।
उसे दिन में अपने क्रश को किस करने वाली थी लेकिन पता नहीं तुम कहां से आ गए थे और बाय द वे में तुम्हें क्यों सफाई दे रही हूं और तुम यहां क्या कर रहे हो।।।
माया की यह बात सुनकर इंद्रजीत का चेहरा गुस्से से तमतमा रहा था पर वह बड़ी ही कणींग स्माइल के साथ कहता है मेरे ही ऑफिस अकर मुझ पर गुस्सा दिखा रही हो और मुझसे ही पूछ रही हो कि मैं यहां क्या कर रहा हूं जैसे ही माया ने यह सुना कि यह ऑफिस उसका है तो वह बहुत चौंक गई क्योंकि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह इंटरव्यू देने के लिए तो राहुल के ऑफिस( I K) कॉपरेशन में गई थी। फिर या इंसान यह कंपनी अपना बोल रहा है। माया कन्फ्यूजन से पूछतीं है
जिसे देखकर इंद्रजीत चिड़कर बोलता है 'हां यह मेरी ही कंपनी है आई जे के कॉरपोरेशन''।।।।।
माया परेशान हो रही थी
हमने कहा था कि इंटरव्यू से जुड़ा एक ट्वीट्स है चलो आप भी ट्वीट को जानते हैं
*फ्लैशबैक*
जब माया रिसेप्शनिस्ट से इंटरव्यू हाल के बारे में पूछ रही थी तब रिसेप्शनिस्ट रोहित से बात कर रही थी रोहित ने उसे कहा था कि रूम नंबर 106 में सफाई करवा दे रिसेप्शनिस्ट इस बात को कंफर्म कर रही थी कि उन्हें 106 में जाना है लेकिन तभी माया आई थी जो अपनी खुशी में इतनी घूमती की उसने रिसेप्शन की तरफ ठीक से देखा भी नहीं उसे रूम नंबर पूछ रही थी माया ने गलती से 106 रूम नंबर सुना था..... इसलिए वहां इंटरव्यू देने चली गई लेकिन जब रिसेप्शन ने माया को जाते हुए देखा तो वह माया का पीछा करने लगी थी है की यह बात उसे बता दे की गलत रूम में जा रही है उसे 106 की जगह 116 में जाना है मगर तब तक आया वहां से चली गई थी। रिसेप्शनिस्ट यह देखकर बहुत परेशान हो गई थी और वह जानती थी कि 106 में बहुत ही इंपॉर्टेंट इंसान ने बुक किया है तो वह परेशान होते हुए मैनेजर के पास जाती है और उसे सब बताती है मैनेजर भी उसकी बात सुनकर परेशान होता है फिर वह रोहन को फोन लगा था है सब कुछ बता देता है रोहन ने भी उसे 'ठीक है 'बोलकर यह बात इंद्रजीत को बता देता है कि नीचे कुछ गड़बड़ हो गई है माया के जाने के बाद रोहन इंद्रजीत के पास पहुंचता है और वह बताता है कि एक लड़की गलती से इंटरव्यू देने के लिए हमारे रूम में आई थी इंद्रजीत इस बात को कुछ ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं देता
फ़िर
वह बोला ठीक है जो करना है वह तुम करो इतना कहकर इंद्रजीत अपने काम कर रहा था जैसे माया इंटरव्यू देखकर निकलती है वह हि रिसेप्शनिस्ट से टकराती है रिसेप्शन माया को बताना चाहती थी कि वह गलत रूप में गई है पर उसे माया के चेहरे के खुशी देखकर वह चुप हो जाती है और *फ्लैशबैक एंड*
माया को लगता है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ हो गय तो वह बोलती है कि देखो मिस्टर जो कोई भी हो मुझे नहीं पता उसे दिन के लिए मैं तुमसे माफी मांगती हूं पर आई थिंक कुछ गलत फैमिली हो गई है क्योंकि मैं I K के कॉरपोरेशन में इंटरव्यू देने के लिए गई थी. ना की IJK कॉरपोरेशन मैं । I think there is happened huge blunder.
माया की बात सुनकर इंद्रजीत बोलता है what do you mean what game are you playing with me 😡 बड़े ही गुस्से के साथ बोलता है उसका गुस्सा देखकर माया एकदम डर के मारे चुप हो जाती है माया बड़े ही मुश्किल से बोलती है that I did not give interview to i j k company I gave Interview to i k corporation has a assistant manager. माया की बात सुनकर इंद्रजीत को एक बात क्लिक होती है कि राहुल ने कहा था कि एक लड़की गलती से हमारे फ्लोर पर इंटरव्यू देने आई है तो इंद्रजीत इंटरकॉम से राहुल को कॉल करता है और उसे रिसेप्शनिस्ट जिसका नाम स्नेहा है और मैनेजर को बुलाने को कहता है बस आधे घंटे कर अंदर आने को कहता है और माया से कहता है go sit on the chair wait for half an hour then clear all the blunder of you make.
इंद्रजीत की बात सुनकर माया कुछ कहना चाहती थी पर वह उसका गुस्सा देखकर चुप हो जाती है और चेयर पर बैठ जाती है
इंद्रजीत भी जाकर अपने चेयर पर बैठ जाता है और लैपटॉप पर काम करने लगता है तभी अचानक इंद्रजीत का ध्यान अपने सामने बैठी हुई माया पर जाती है तब जाकर वह माया को गौर से देखता है ।
माया के गोरा चेहरा, काजल से सानिय मोटे गोल आंखें छोटी सी नाका 👃उसे पर छोटा सा स्टोन वाला नोज पिन पिंक हॉट 👄 लंबे बुरे बल कमर तक चब्बी चीक्स और उसे के चिन्ह पर एक काला सा तिल हाइट लगभग 5.4 पिंक टॉक के साथ ब्लैक जींस हाथों में मेटल की बैंगल्स जिनके खनखन आवाज आ रही है ।
कानों में छोटे से झुमके माया का टॉप collard था।। कोई उसे देखता तो देखता ही रह जाए क्योंकि वह एक छोटी सी गोलू मोलू सी बच्ची लग रही थी। वह किसी मासूम बच्चे की तरह लग राही थी जिसे भीड़ में अकेल छोड़ा गया हों।
माया अपने आंखों को इदर- उधर घूमा थे हुए अपनी पलकों को बार बार झपका राही थी, अपने हाथों को एक दूसरे माया अपने आखों इदर- उधर घूमा थे हुए अपनी पलकों को बार बार जापका राही थी, अपने हाथों को एक दूसरे ul ja rahi thi माया की ऐसे घबराहट और क्यूट सी हरकतें देखकर जाने अनजाने में ही इंद्रजीत के चेहरे पर एक हल्के से हंसी आती है और साथ में उसका दिल धड़कने की आवाज आ रही थी।
पर माया तो अपने ही उलझन में उलझी हुई थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि यह गोलमाल हुआ कहां से वह तो राहुल के कंपनी कोई इंटरव्यू देने गई थी और कैसे इस आदमी की कंपनी इंटरव्यू देकर आ गई वह अपने दिमाग में जोर डाल दीजिए पर उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था
दूसर seen
एक बड़ा सा बोर्ड जिस पर लिखा हुआ था बड़े ही अक्षर में *हैदराबाद यूनिवर्सिटी**
गेट के बाहर दो दो सेक्रेटरी गॉड्स बैठे हुए थे गेट के अंदर जाते ही हम देखते हैं कि बिल्डिंग तीन सीकेशन में डिवाइड है और बहुत ही बड़ा सा प्लेस है जितनी दूर तक नजरे जाती है उतने दूर तक कॉलेज नजर आ रहा था उसी के अंदर गर्ल्स हॉस्टल बॉयज हॉस्टल और कैंटीन भी था वह कॉलेज कम मिनी विलेज ज्यादा लग रहा था क्योंकि वह इतना बड़ा था और उसके अंदर जाने के लिए मैप कि जरूरत पड़ती थी बहुत सारे स्टूडेंट अलग-अलग जगह से आ रहे थे और जा रहे थे।
कैंटीन एक बेंच पर चार लड़कियां बैठी हुई थी और हंस हंस कर बातें कर रही थी
रुचि ने कहा यार आज माया के बिना मजा नहीं आ रहा है ना । काश वह यहां होती और देखती की सीनियर्स की फेवरल पार्टी की तैयारी कितनी जोरों शोरों से चल रही है, बहुत याद आ रही है वह होती तो कितना मजा आता था ।।।
। रुचि का फेस कलर व्हाइट कर्ली हेयर,लाइट ब्राउन eyes, Rosy लिप्स fig (31,23,33) हैं
रुचि ने आज व्हाइट शर्ट ब्लू टॉर्ंड जींस विथ व्हाइट स्पोर्ट्स शूज खुले बाल में थी हाथों में ब्रांडेड वॉच गले में एक चैन जिस पर पानी का बूंद शेप था कानों में बटरफ्लाई शेप इयर रिंग्स जिसके अंदर छोटे-छोटे डायमंड थे रुचिता इस अवतार में बहुत ही ज्यादा मस्त मौला लग रही थी रुचि की बातों को सपोर्ट करते हुए आरती ने कहा यार तुम *
*कहे तो सही रही हो वह होती तो और भी कितना मजा आता था ,लेकिन अचानक पता नहीं उसे क्या हो गया कि उसने जॉब करने का मन बना लिया ,,कल तक तो वह अपनी जिंदगी को आजादी में जीने में विश्वास करती थी और अचानक क्या हो गया कि वह जॉब करना चाहती है पता नहीं इस लड़की के दिमाग में कब क्या चलता है उसे भी पता होता है या नहीं *
*आरती इनफॉरमेशन** आरती ने लाइट स्काई ब्लू टॉप व्हाइट लेगिंग और व्हाइट दुपट्टा पहना हुआ था हाथों में चूड़ियां , पैरों में पायल माथे पर बिंदी नाक में रिंग वाला नोज पिन कानों में बू़ंदे पहनी हुई थी वह बहुत ही सौम्या और कोमल प्रकृति की लग रही थी।
आरती की बात सुनकर रितु ने भी कहा *क्या यार तुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है ,हम सबको पता है कि उसके दिल और दिमाग में राहुल चल रहा है, तो इसलिए तो वह उसके कंपनी में जॉब करना चाहती थी क्योंकि उसके पास रहकर उसे पटा सके *, रितु इनफॉरमेशन हाइट 5.4 एफ आई जी 33 36 40 है कंधे से नीचे तक सिल्की hairs परफेक्ट बडी रितु ने आज रुचि की तरह सब कपड़े पहने थे व्हाइ टशर विद ब्लैक जींस व्हाइट स्पोर्ट्स शूज लाइट रेड लिपस्टिक और हाथों में घड़ी पहनी हुई थी।
रितु कीबात सुनकर आरती का चेहरा लटक जाता है पर कोई नोटिस करने से पहले वह अपने एक्सप्रेशन को छुपा लेती लेती है पर उसके एक्सप्रेशन मोहना नोटिस कर लेती है।
उन सब की बकवास सुनकर मोहना जोर से बोली चुप हो जाओ तुम लोग बड़े ही सीरियस में बोली क्या बकवास कर रहे हो तब से सुन रही हूं तुम लोगों की बकवास आई नो कि वह राहुल को बहुत पसंद करती है पर इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने करियर को प्रायोरिटी नहीं देती अगर उसकी जिंदगी में राहुल नहीं होता तो भी वह अपने करियर को उतना ही प्रायोरिटी देती जितना आज दे रहि है।........
मोहन इनफॉरमेशन मुहाना ने ब्लैक टॉप विद व्हाइट जैगिंग और ब्लैक शूज पहना हुआ था हाथों में ब्लैक रंग का घड़ी था राइट हाथ के इंडेक्स फिंगर में बटरफ्लाई डिजाइन रिंग उसी का मैचिंग गले में चैन पहना हुआ था मोहना का एफ आई जी 29,35,37 हैं
मोहन की बात सुनकर तीनों लड़कियों ने अपना मुंह बना लिया, फिर भी उन्हें मोहन की बात से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह भी जानती थी मोहन माया को लेकर कितना ज्यादा प्रोटेक्टिव थी ।।यू कह लीजिए की वह माया की दूसरी मां बन चुकी थी ,जिससे माया की हर पल की खबर होती है किस वक्त कब क्या करती है मोहन को पता होता था .....यहां तक की माया को माया से ज्यादा मोहन जानती थी क्यों कि दोनों बचपन से पले बड़े हैं ।कभी-कभी उन दोनों की बॉन्डिंग देखकर लोगों को जलन होती थी कि काश उनके पास भी ऐसे दोस्ती होती। आरती ने रीतू aur रूचि से पूछा के आज अंजली कॉलेज क्यू नही आई तो रितु ने बोला कि उस की तबीयत खराब है । तो मोहना ने पूछा कि क्या हुआ है तो रुचि ने जवाब दिया की ओवर ईटिंग की वजह से उसका पेट दुख रहा है इसलिए वह दवाई लेकर हॉस्टल में सो रही है। यह बात सुनकर फिर वह सब लड़कियां अपना ब्रेक एंजॉय कर कर अपने-अपने क्लासरूम की ओर चली गई।
कैसे होगा मिस अंडरस्टैंडिंग क्लियर और क्या माया कर पाएगी इंद्रजीत केकंपनी में जॉब या कहानी में आएगा नया ट्वीट जाने के लिए पढ़ते रहिए इश्क की लइब्रेरी।❤️❤️❤️❤️❤️ प्लीज रीडर लाइक ए कपबोर्ड जरूर कीजिएगा 🤞🤞