मरने का सुख
***********
मरने का सबसे आसान रास्ता है
कि औरों की चिंता में दुबले होते रहिए,
दूसरों के मामले में टांग अड़ाते रहिए
और मरने का नियमित आनंद पाइए।
इससे आसान रास्ता हो तो, हमें भी बताइए,
अन्यथा बेवकूफों की तरह मुस्कराइए
और मरने के उपायों का भारत रत्न पाने के लिए
मेरे नियम और शर्तों को पढ़कर
सुुविधा शुल्क के साथ
अविलंब मेरे पास आवेदन भिजवाकर
खुद कतार में लग जाइए।
एक बार मरने से अच्छा है
रोज-रोज मरने का सुख उठाइए,
नये-नये अनुभव लीजिए
उन अनुभवों के आधार पर
एक मोटा सा ग्रंथ लिखकर छपवाइए,
अपनी और अपनों की चिंता को भूल ही जाइए।
लोग क्या कहेंगे या कह रहे हैं?
इस पर तो कभी ध्यान ही मत दीजिए,
और अपने अभियान में रम जाइए
दो चार चेले चपाटे पाल लीजिए
और मरने के अपने अनुभवों का जमकर प्रचार कराइए।
इतना भर करके एक बार तो देखिए
रोज-रोज मरने का आनंद उठाइए
खुलकर मुस्कराइए, खिलखिलाइए और नाम कमाइए।
सुधीर श्रीवास्तव