मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
जाते जाते आधे रास्ते से,
तेरा लौट आना वो।
रूकने के लिए तेरा,
बहाने बनाना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मेरी जिंदगी में तेरा,
रंग सजाना वो।
मुझको देख के तेरा,
पलके झुकाना वो।
मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
पास आने पर तेरा,
शरमा के भाग जाना वो।
मुझको जाता देख के,
तेरा दौड़ के आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मुझे आता देख के,
आधे रस्ते से तेरा लौट आना वो।
मुझे रोकने को
सौ बात तेरा सुनाना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।
मुझको देख कर,
तेरा मुस्कुराना वो।
बहाना बना कर तेरा,
मुझसे मिलने आना वो।
मेरी जिंदगी का बन गया,
अब एक फसाना वो।