The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
#Republic Day। हर बार,हर साल आएगा। गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। हम सफेद, केसरी,हरा पहन कर जगमगाया जाएगा। हाथों में देश का झण्डा फहराया जाएगा। तिरंगा हमारा नारा है जो हर घर,घर गली में लहराया जाएगा।
ये मत सोचना कि आस छोड़ दी है। बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है। - RACHNA ROY
किसी ने मुझे मेरी औकात दिखा दी। जब मैंने मांगा था सिर्फ कुछ ऐसा जिसकी किमत कुछ भी नहीं। मुझे समझ अब आ गया कि कहां और कैसे गलत थी मैं समझ रही थी प्यार जिसे वो तो कुछ और ही था। अच्छा हुआ कि समय से पहले सम्हल गई। कल मांगा कुछ ऐसा तो मुझे मेरी औकात दिखा दी। ऐसा तमाचा दिया उसने कि रात भर सो न सकी। जिसके लिए सबकुछ खोने को तैयार थी। उसने मुझे मेरी औकात दिखा दी। Outsider humesha outsider hi hota hai
किसी को तकलीफ़ होती है तो होने दो। किसी को उसकी ही भलाई के लिए उसे छोड़ देना। महज एक मजाक जैसा ही लगता है। वो यही सोचता रहेगा कि आखिर वो छोड़ क्यों दी। पर एक ऐसा दिन भी आएगा जब उसे यह एहसास हो जाएगा कि यह तो उसने मेरी भलाई के लिए ही किया था शायद। दोस्तों किसी की भलाई के लिए उससे इतना दूर चले जाओ कि वो आपसे नफरत करें और कभी आपके बारे में सोचें भी नहीं ओर उसे तकलीफ भी ना हो।
क्यों मेरे दिल को ऐसे तड़पाते हो। आंखों में वो हसीन सपने को बहकाते हो। क्या हुआ जो हम है दूर इतना। पर तुम तो हमेशा मेरे करीब ही रह जाते हो। पढ़ लो ना दिल की जुबां आंखों से। क्या है इसने इतना तो समझदार हो इन आंखों में कोई और नहीं बस तुम ही समाएं हो। और सीने में भी तुम ही समाएं हो। बार बार मत पुछा करो मुझसे कि क्या है मेरे दिल में। गर एक दिन ऐसा आएगा जब मैं ना रहुंगी। तब खोजते रहना,पुछते रहना। पर इतना समझ जाना कि कोई है तुम्हें दुआ दे रहा है। खुश रहने की अदा सिखा रहा है।
शुभ प्रभात मित्रो
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser