Quotes by RACHNA ROY in Bitesapp read free

RACHNA ROY

RACHNA ROY Matrubharti Verified

@rachnaroy7150
(1.8k)

#Republic Day।
हर बार,हर साल आएगा।
गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
हम सफेद, केसरी,हरा पहन कर जगमगाया जाएगा।
हाथों में देश का झण्डा फहराया जाएगा।
तिरंगा हमारा नारा है जो हर घर,घर गली में लहराया जाएगा।

Read More

ये मत सोचना कि आस छोड़ दी है।
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है।
- RACHNA ROY

किसी ने मुझे मेरी औकात दिखा दी।
जब मैंने मांगा था सिर्फ कुछ ऐसा जिसकी किमत कुछ भी नहीं।
मुझे समझ अब आ गया कि कहां और कैसे गलत थी मैं समझ रही थी प्यार जिसे वो तो कुछ और ही था।
अच्छा हुआ कि समय से पहले सम्हल गई।
कल मांगा कुछ ऐसा तो मुझे मेरी औकात दिखा दी।
ऐसा तमाचा दिया उसने कि रात भर सो न सकी।
जिसके लिए सबकुछ खोने को तैयार थी।
उसने मुझे मेरी औकात दिखा दी।
Outsider humesha outsider hi hota hai

Read More

किसी को तकलीफ़ होती है तो होने दो।
किसी को उसकी ही भलाई के लिए उसे छोड़ देना।
महज एक मजाक जैसा ही लगता है।
वो यही सोचता रहेगा कि आखिर वो छोड़ क्यों दी।
पर एक ऐसा दिन भी आएगा जब उसे यह एहसास हो जाएगा कि यह तो उसने मेरी भलाई के लिए ही किया था शायद।
दोस्तों किसी की भलाई के लिए उससे इतना दूर चले जाओ कि वो आपसे नफरत करें और कभी आपके बारे में सोचें भी नहीं ओर उसे तकलीफ भी ना हो।

Read More

क्यों मेरे दिल को ऐसे तड़पाते हो।
आंखों में वो हसीन सपने को बहकाते हो।
क्या हुआ जो हम है दूर इतना।
पर तुम तो हमेशा मेरे करीब ही रह जाते हो।
पढ़ लो ना दिल की जुबां आंखों से।
क्या है इसने इतना तो समझदार हो
इन आंखों में कोई और नहीं बस तुम ही समाएं हो।
और सीने में भी तुम ही समाएं हो।
बार बार मत पुछा करो मुझसे कि क्या है मेरे दिल में।
गर एक दिन ऐसा आएगा जब मैं ना रहुंगी।
तब खोजते रहना,पुछते रहना।
पर इतना समझ जाना कि कोई है तुम्हें दुआ दे रहा है।
खुश रहने की अदा सिखा रहा है।

Read More

शुभ प्रभात मित्रो