Quotes by RACHNA ROY in Bitesapp read free

RACHNA ROY

RACHNA ROY Matrubharti Verified

@rachnaroy7150
(1.9k)

तेरी अब तमन्ना हम ना करेंगे।
कोई भी गिला हो तो शिकायत ना करेंगे।
इन्तजार रहेगा तेरा हरपल पर इन्तजार ना करेंगे।
करते रहेंगे प्यार हमेशा पर इजहार अब ना करेंगे।
- RACHNA ROY

Read More

फिर हम गले मिले और फिर एक दूसरे को जीभर कर देख भी रहे थे तुम कुछ कहना चाहतें थें पर कहा नहीं सकें।मेरे लिए तो बहुत बड़ा गिफ्ट था आज का स्पेशल।। फिर अचानक से तुम गायब हो गए। ओह इतना सुन्दर सपना था क्या? मैं मुस्कुराते हुए बोली मैं भी क्या सोचती हूं जो हकीकत कभी भी नहीं हो सकता है।पर मेरा एहसास यह हमेशा रहेगा और तुम भी हो खुश रहो। आगे बढ़ो। एहसास।

Read More

कल मैं जब हमेशा कि सुबह सुबह उठकर वाक् के लिए निकल पड़ी और सबसे खुबसूरती से गुड मॉर्निंग बोल कर अपना घड़ी में स्टेप सेट कर के स्पीड में चलने लगी।रोज की तरह ही करती थी पर आज कुछ स्पेशल दिन जो था क्या valentine's day और फिर अचानक से तुम्हारी याद आ गई और यह क्या तुम मेरे सामने खड़े मुस्कुरा रहे थे। मुझे लगा कि शायद यह सपना है तुम कहां से मेरे पास आ पाओगे और मैं जैसे ही मुड़ी तो तुमने उसी नाम से पुकारा जो मुझे बहुत पसंद था क्योंकि वो नाम तुमने ही दिया था। फिर तुमने कहा कि अरे एक hug तो बनता है।

Read More