🌄 Kargil Vijay Diwas 🇮🇳
26 जुलाई… वो तारीख़ जब दुश्मन को हमारी सरहद से जवाब मिला — और देश ने अपने वीरों को सलाम किया।
कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक जंग की जीत नहीं है, ये हर भारतीय की हिम्मत, एकता और शौर्य की पहचान है।
वे जवान जो बर्फ़ से ढकी चोटियों पर सीना ताने खड़े थे, जिनके होठों पर ‘जय हिंद’ था और दिल में सिर्फ़ तिरंगा।
उन्होंने न सोच कर लड़ा कि वे जीतेंगे या नहीं —
उन्होंने सिर्फ़ ये सोचा कि वो पीछे नहीं हटेंगे!
आज भी जब हवा कारगिल की पहाड़ियों से गुजरती है, तो वो वीरों के नाम फुसफुसाती है।
आज भी जब तिरंगा लहराता है, उसमें एक सैल्यूट उन सैनिकों का होता है — जो लौटे नहीं, मगर अमर हो गए।
इस कारगिल विजय दिवस पर आइए, सिर्फ़ श्रद्धांजलि न दें — बल्कि खुद से एक वादा करें:
कि देश की मिट्टी, इसके मूल्यों और इसके वीरों का सम्मान हम हर दिन करेंगे।
ये जश्न है उस आग का, जो बर्फ़ में भी न बुझी।
ये कहानी है उन वीरों की, जो मौत से आंख मिलाकर मुस्कराए।
🇮🇳 जय हिंद!
🚩 #KargilVijayDiwas #IndianArmy #RealHeroes #26July #JaiHind #KargilWar #ShaheedonKoSalaam #DeshKeVeer #Tiranga #ProudIndian #IndianSoldiers #VijayDiwas #VandeMataram #IndiaFirst