“टूटे हुए ख्वाबो ने, हमको ये सिखाया है
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने, हमको ये सिखाया है
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने
हम ढूंढते हैं उनको, जो मिलाके नहीं मिलता
हम ढूंढते हैं उनको, जो मिलाके नहीं मिलता
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने, हमको ये सिखाया है
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने
लौट आई सदा मेरी, तकरा के सितारों से
लौट आई सदा मेरी, तकरा के सितारों से
उजड़ी हुई दुनिया के, सुनासां किनारो से
सुनासां किनारो से
पर अब ये तड़पाना भी, कुछ काम न आया है
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने, हमको ये सिखाया है
दिल ने, दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने.
- Umakant