✤┈SuNo ┤_★_🦋
मेरे जैसों से खुद को, मैं कोसों दूर
रखता हूँ,
हां, उम्रदराज आदमी हूँ, मैं बच्चों
से ताल्लुक़ात रखता हूँ,
जो दुनिया की रंजिश में फंसे हैं मैं
उनसे परहेज़ करता हूँ,
अपनी सादगी में खुश हूँ, नफ़रत
से इनकार करता हूँ,
मिली है उम्र भर की तजुर्बा मगर
दिल बच्चा ही रखता हूँ,
बड़ों की बातें समझता हूँ पर खेल
कूद से प्यार करता हूँ,
वो छोटी-छोटी खुशियाँ जो बच्चों
में नज़र आती हैं,
उन्हीं में मेरा ठिकाना है, उन्हीं से
इकरार करता हूँ,
ज़रूरी नहीं हर कोई समझे मेरी
इस फितरत को,
मैं अपने ही अंदाज़ में, हर लम्हा
गुलज़ार करता हूँ,
नहीं परवाह मुझे अब औरों की
बातों की "ज़ख़्मी"
बच्चों की हंसी में खोया हूँ, उनसे
ही संसार करता हूँ..🔥
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥