A beautiful feeling ❤️❤️
उससे जब मिली
एक अजनबी की तरह
क्या खबर थी की
वो यू मेरे दिल के इतने करीब आजयेंगे
उसका no. exchnge करना, वो रात भर बातें करना
उसकी हर आदत से मोहब्बत होगयी थी
उसका प्यार करने का अंदाज़, उसका बिना बोले मुझे समझना
उसका डांटना, फिर चुप होकर मेरी बातें सुनना
..... ये सब मेहज़ कुछ पल का ही रह गया
उसका यू बदलना, बिना कहे कुछ दूर चले जाना
पूछने पर... कुछ ना कहना 💔
याद हैँ मुझे उसका एक बात कहना
मज़बूरी हैँ जाना पड़ेगा...... 💔💔💔💔
no. तो आज भी हैँ बस, फ़ोन लगा कर पूछ लूं
उनसे उनका हाल
ये ❤️ दिल को गौवारा नहीं
इसलिए तो बस उनका no. dial कर के खुद मे खुश हो जाती हूँ
उसके साथ मेहज़ कुछ पल ही गुज़ारा
वो पल याद कर के ही खुश हो जाती हूँ
अकेले मे अक्सर उसके no. को देखते देखते रों पडती हूँ 💔
वो खुश हैँ दूर यू जा कर
और मैं उसके बिताये लम्हो मे खुश हूँ ❤️
by sarwat fatmi🥰