English Quote in Poem by Lalit Kishor Aka Shitiz

Poem quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in English daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

dedicated to all corporate employees and their managers............
"छुट्टी दे दे रे मैनेजर"

छुट्टी दे दे रे मैनेजर,
तेरे घर का क्या जाएगा,
इंसान हैं हम भी,
थोड़ा ब्रेक ले लेंगे तो,
थोड़ा breathe कर लेंगे तो,
तेरी productivity नहीं रुक जाएगी!

मीटिंग on मीटिंग, फिर मीटिंग के बाद मेल,
Same चीज़ repeat हो, फिर भी बोले "Let’s scale!"
"Circle back," "Sync up," "Revisit once more,"
भाई, पहले खुद तो समझ, फिर दे मुझे कोई टास्क और!


Performance rating से दिल रो रहा,
Increment के नाम पर joke हो रहा,
Weekend की प्लानिंग कर भी लें,
तो Sunday शाम को mood खो रहा!

Appraisal के दिन fortune cookies मिली,
पर उसमें भी लिखा था—"Next year, buddy!"
KPI, KRA सब कुछ तो सॉलिड था,
फिर भी बोले—"Work-life balance थोड़ा और valid था!"

पिंग मत कर, DND लगा दिया,
Reply seen करके ignore कर दिया,
Laptop बंद, दुनिया shutdown,
अब Office की tension को mute कर दिया!

लीव एप्लिकेशन भेजी, दिल से hope लगाई,
HR ने देखा, "Not Recommended" की mail थमाई,
बोली—"Business requirement समझो,"
हम बोले—"Self-care भी कोई चीज़ होती है भाई!"





डेस्क पर बैठे बैठे बोर हो गए,
पर Team Outing के नाम पर ओर हो गए,
पिज़्ज़ा के दो स्लाइस देकर बोले—
"Enjoy karo, budget में जोर हो गए!"


एक छुट्टी बोला तो
वीक ऑफ थमा दिया
2 लीव apply करी तो
सैंडविच के जाल में फंसा दिया

Work से ज्यादा life जरूरी है,
तेरा टारगेट, तेरी डेडलाइन,
पर मेरी भी तो कुछ मजबूरी है!

कंपनी बड़ी होगी, profit भी बढ़ेगा,
पर burnout का कोई bonus नहीं मिलेगा,
तो कभी तो human बन, थोड़ा सा मुस्कुरा,
छुट्टी approve कर, दिल से दुआ मिलेगा!

छुट्टी दे दे रे मैनेजर,
तेरे घर का क्या जाएगा,
इंसान हैं हम भी,
थोड़ा ब्रेक ले लेंगे तो,
थोड़ा breathe कर लेंगे तो,
तेरी productivity नहीं रुक जाएगी!






Written by: Lalit Kishor Shitiz
Date: April 10, 2025

English Poem by Lalit Kishor Aka Shitiz : 111974716
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now