✤┈SuNo ┤_★_🦋
जिन्दगी की तलाश में कहाँ कहाँ ना गया
डूबती नाव को तूफ़ा में किनारे ना मिले,
वक़्त के साथ गुजर जाता है हर इक
मौसम बुझती शम्मां को चाहत के
नजारे न मिले,
───────────━❥
वक़्त है खूब और खूब हो तुम ज़ानम
मुझको तन्हाइयों में भी रिश्तों के
ज़नाज़े मिले,
क्या खूब ज़माने में मोहब्बत का सफ़र
मुझ को किरदार मोहब्बत के ठिकाने
ना मिले,
───────────━❥
ज़िन्दगी की तलाश में ज़हां भी गया
ज़िन्दगी के लुटेरे ही मिले,
रोशनी से लबालब दियों के तले घन
घोर अंधेरे ही मिले,
ना मिला सूरज सा कोई दुनियां में, जो
मिला चाँद भी फैलाते हुए चाँदनी तो
दाग़ दामन पे उसके भी घनेरे मिले..🔥
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
╨─────────━❥