Hindi Quote in Good Morning by PRADYUMANSINH MAKWANA

Good Morning quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

#आदत_तुम्हारी ..

कितनी ही हैं
ढेर सारी बातें और
चीज़ें तुम्हारी जो
तुम्हारे बिना भी याद रहती हैं

मिलती हो जब
ख़्यालों में आकर
और जब निकल जाती हो
ख़्यालों में छोड़कर

मैं फ़िर भी अक्सर
तन्हा नहीं होता
कि रह लेता हूँ
अदाओं के साथ ही

जैसे बिना बात रूठना
और मान जाना
फिर ख़ुद से ही अपने आप
शरारतें और समझदारी भी

लेकिन सुनो
सबसे ख़ूबसूरत जो है
तुम्हारी बात और अदा
कहते हुए भी मुस्कुरा रहा हूँ
वही एक बात जो तुम
अक्सर दोहराती हो
बातें करते-करते ही
जाने कैसे ख़ुद-ब-ख़ुद

बिखरे हुए बालों को
समेटकर तरतीब से
हाथों को उठाकर अपने
बाँध लिया करती हो

कह नहीं सकता कि
कितने गुना बढ़ जाती है
वो ख़ूबसूरती तुम्हारी
ठीक इसी अदा के वक़्त

जैसे कहीं गिरी हो
पहले मौसम की
पहली बारिश की
कोई एक बूँद पहली सी

मचल उठता है मन
कि भर लूँ बाहों में
और महक उठूँ
तुम्हारी भीनी सी ख़ुशबू में,

ऐसे तो न जाने कितनी ही
बातें हैं, चीज़ें हैं
लेकिन ये एक ख़ास है
एक कशिश, इश्क़ है इसमें,

और मैं जैसे
हर बात मानकर
बेबस हो जाया करता हूँ
जब कभी यूँ कुछ कहती हो तुम

अभी तो न जाने कितना है
और क्या-क्या है फ़िर भी
थोड़ा कहा है
कि तुम थोड़ी भी कहाँ कम हो

तुम्हारी तो हर अदा
जैसे नश्तर सी गुज़रती है
और यूँ बिखरे बालों को समेटना
हर बार आशिक़ किए जाता है

और इसीलिए तो
तुम्हारे तसव्वुर के साथ होना
अकेलेपन को फटकने नहीं देता
और मैं दूर होकर भी
तुम से ही महकता हूँ. ❤️

GOOD MORNING
HAVE A NICE DAY
TAKE CARE YOUR SELF
BE HAPPY KEEP HAPPY
I AM VERY SORRY FOR ALL
PLS FORGIVE ME
THANK YOU
I LOVE YOU ❤️ 😘

Hindi Good Morning by PRADYUMANSINH MAKWANA : 111954479
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now