मैंने तुम्हे हर पल मोहब्बत की है,
तेरी हर एक धड़कन से मोहब्बत की है,
तेरी हर बात से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नहीं है फिर भी,
तेरी याद से मोहब्बत की है,
मैं तुमको किस तरह भूल सकता हूँ,
मैंने तेरी हर अदा से मोहब्बत की है,
कभी तो तुम भी मुझे याद करती होगी,
मैंने उन लम्हो से मोहब्बत की है,
मेरी हर नज़्म ने बस तुमसे मोहब्बत की है,
तेरे नखरों से मोहब्बत की है,
तेरी हर पल आती याद से मोहब्बत की है,
मेरी जान बस तुमसे मोहब्बत की है
बेइंतहा बेपनाह मोहब्बत की है,
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमसे मोहब्बत की है,
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫