#Capable only can be available
Everywhere & to Everyone reachable..!!
My Spiritual Poem ...!!!!
यारों चलो आज चांद का बेहतरीन
ओर लाजवाब किरदार ही अपना ले
गेहरें-से जो दाग है अपने पास ही रखें
और इन्सानियत की रौशनी ही फैला दे
आओ आज हस्ती-ए-कश्ती सजा ले
ढाँचे की मिट्टी को नूर में तब्दील कर ले
किसी मजबूर-गरीब के काम आ जाएँ
किसी मज़लूम-लाचारकी हँसीं लौटा दे
किसी यतीम की नैया ही पार करा दे
किसी भूखे को प्यार से खाना खिला दे
अपने लिए तो बहुत हम जीदगीं जीएँ
कुछ साँसें औरों के नाम भी करके देखें
प्रभुजी मिस्कीन-औ-यतीमों में रहते हैं
सुना तो है चलो प्रभुजी से मिल कर देखें
हम अहसास-ए-रुँह को अपना कर देखें
सुकुँ-ए-दिल क्या होता है चख के देखें।
✍️🌲🌺🌴👍🙏👍🌴🌺🌲✍️