तुम हाँ तुम ही!
अब तुम माँ हो।
जानती हूँ कि थकी हो,
लेकिन ये भी जानती हूँ
कि सुकून भी बहुत है।
चिढ़ भी जाती हो कभी कभी,
लेकिन ये भी है
कि ख़ुशी भी बहुत है।
पहले तुम अपने पापा की बेटी ज़्यादा थी,
लेकिन अब,
अब तुम अपनी माँ की बेटी ज़्यादा हो।
माँ होने से तुमने समझा है
माँ होने के एहसास को।।