🥀❤️
शोर है, तो चारों तरफ,
पर दिल में न जाने क्यों तनहाई का आलम है...
ढूंढ रही हूं हाथों की लकीरों में,
कोई तो ऐसी सुबह हो...
जिसकी किरणे उम्मीद की रोशनी लेकर आए,
जहां हर सपना हकीकत बन जाए...
फिर कोई परेशानी कोई मुसीबत पास ना आए,
और सब कुछ बस अच्छा हो जाए...
खुशी.......✍️💖