वो सोचते हैं मेरे बारे मे
यह सोच भी मेरी अजीब हैं ना???
अक्सर मैं उसी अँधेरे पर चल पड़ती हूँ
जहाँ मुझे पता हैं..रौशनी कही नहीं हैं
ख्याल तो हैं उनका
पर इज़हार करूँ,तो गलत मैं हूँ
अब कहाँ जाऊ अपनी
यह सोच लेकर
यही सोच कर फिर उनकी
सोच बन जाती हूँ
- SARWAT FATMI