छोटी दिवाली
बड़ी बहन दीवाली की उंगली पकड़े आई छोटी दीवाली
मचल मचल बड़ी बहन से हठ कर बैठी
करवाओ पहले मेरे स्वागत की तुम तैयारी
माना तुम्हारे लिए दीपों की कतार सजेगी
लेकिन मेरे लिए भी कुछ तो दीप जलाओ
बड़ी बहन हो कुछ तो बड़ी बहन का तुम फर्ज निभाओ
सुनकर उसकी मीठी बातें बड़ी दिवाली मुस्काई
स्वागत होगा तुम्हारा पहले, फिर बारी मेरी आएगी
तुम्हारे आगमन पर शुभ पांच दीप जलेंगे
उसके बाद ही बड़ी दिवाली मनाई जाएगी ।।🪔🎇
सरोज प्रजापति ✍️
- Saroj Prajapati