कभी सिर्फ एक शख्स के छोड़ जाने से ही कुछ लोग पागल हो जाते है
उन सरफिरे पागलों को दुनियां कवि, शायर और काव्यप्रणेता कहती हैं
कभी कोई जुदाई शब्दों में ढल जाती है,
कभी कोई खामोशी ग़ज़ल बन जाती है।
जो रो नहीं पाते, वो लिखने लगते हैं,
और जो लिखते हैं, वो अमर हो जाते हैं।
हर दर्द में एक कविता जन्म लेती है,
हर टूटन में कोई रचना संवरती है।
वो जो बिखराव था किसी हृदय का,
वही सृजन की शुरुआत बन जाता है।
ArUu ✍️